रानीखेत ब्रेकिंग : देखें वीडियो/अतिवृष्टि से विनसर महादेव मंदिर में भरा पानी, सुरक्षा दीवार ढही

रानीखेत। इस तहसील में अतिवृष्टि के कारण आया मलबा व पानी बिनसर महादेव मंदिर परिसर में जा घुसा। इससे मंदिर की सुरक्षा दीवार क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि कई फूलों की क्यारियों को भी नुकसान पहुंचने की खबर है।
आशंका जतलाई जा रही है कि बिनसर महादेव के ऊपरी हिस्से में कहीं बादल फटा हो सकता है। जिस कारण तेज बारिश का सारा बहाव गेट तोड़ता हुआ मंदिर परिसर के भीतर आ गया। इस भयावह मंजर को देख परिसर में रह रहे पुजारी दहशत में आ गए। मंदिर परिसर में लगी फूल,पौधें आदि को नुकसान हुआ है,हालांकि अभी कितना नुकसान हुआ है परिसर में इसका स्पष्ट आकलन नहीं हो पाया है। इसबीच भारी बारिश से कुजगढ़ (गधेरा) नदी भी उफान पर आ गई है।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : लारेंस बिश्नोई गैंग ने मांगी यूट्यूबर सौरव जोशी से दो करोड़ की फिरौती!, रकम न देने और पुलिस को बताने पर जान से मारने की धमकी

देखें वीडियो…


रानीखेत के संयुक्त मजिस्ट्रेट गौरव पाण्डे ने बताया कि सूचना मिलने पर क्षेत्रीय पटवारी ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया। बताया कि सूचना आई कि सौनी मंदिर में पानी भरने से नुकसान हुआ है और उन्होंने मौके पर जाकर मौका मुआयना किया। उन्होंने बताया कि उन्होंने मौके पर जाकर मंदिर के महंत रामगिरी महाराज से भी नुकसान के बारे में जानकारी ली। पटवारी के अनुसार मंदिर के महंत ने उन्हें बताया कि दिन के 12 बजे के आसपास गधेरे में अतिवृष्टि के कारण पानी का स्तर बढ़ गया और पानी मंदिर परिसर के आंगन में भर गया और इसके कारण वहां बनी क्यारिंया क्षतिग्रस्त हो गई और मंदिर की सुरक्षा दीवार को भी नुकसान पहुंचा है। पटवारी के अनुसार किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। सोशल मीडिया में वायरल हो रहे एक वीडियो में दिख रहा है कि पूरा मंदिर परिसर पानी से भरा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *