ब्लैक फंगस ब्रेकिंग : आज सूबे में दस नए केस आए, तीन मरीजोें ने तोड़ा दम, कुमाऊं में एक भी नया मरीज नहीं मिला

देहरादून। राज्य में ब्लैक फंगस के आज दस नए मरीज सामने आए। इनमें से आठ एम्स ऋषिकेश पहुंचे हैं, मैक्स हास्पिटल व श्री महंत चिकित्सालय में एक एक मरीज भर्ती कराया गया है। आज ब्लैक फंगस के मैक्स चिकित्सालय देहरादून में भर्ती एक मरीज की मौत भी हुई है। जबकि मैक्स चिकित्सालय देहरादून से 2 और श्री महंत चिकित्सालय देहरादून से एक मरीज ने इस महामारी पर विजय प्राप्त करके घर वापसी की है।
ब्लैक फंगस के मामले में अभी तक ऋषिकेश का एम्स चिकित्सालय ही नंबर एक की पोजिशन पर है। यहां अब तक 256 मरीज भर्ती किए गए है। जिनमें से 44 की मौत हो गई है जबकि 10 को स्वास्थ्य लाभ्ज्ञ के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है। जौलीग्रांट स्थित हिमालयन चिकित्सालय इस लिहाज से दूसरे नंबर पर है। यहां अभी तक ब्लैक फंगस के 35 मरीज भर्ती किए जा चुके हैं। इनमें से नौ की मौत हो चुकी है और सात स्वस्थ होकर घरलौट चुके हैं। तीसरे नंबर पर आता है कुमाऊं का सबसे बड़ा सरकारी चिकित्सालय एसटीएच हल्द्वानी। यहां अभी तक ब्लैक फंगस के 29 मरीज पहुंच चुके हैं। इनमें से चार की मौत हो चुकी है। शेष 25 का इलाज चिकित्सालय में चल रहा है।
प्रदेश के दूसरे चिकित्सालयों में भर्ती मरीजों का विवरण देखें इस लिस्ट में…

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की सड़कोंं पर यमराज : यहां बोलेरो खाई में गिरी, पिता पुत्री की मौत, एक अन्य गंभीर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *