आपके काम की खबर : आज नैनीताल जिले में इन जगहों पर होगा कोरोना का वैकसीनेशन, आन लाइन रजिस्ट्रशेन वालों के आ गया होगा मैसेज
हल्द्वानी। कल जनपद नैनीताल के विभिन्न वैक्सीनेशन केंद्रों पर 45+ आयु वर्ग वाले 2540 लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। इन में आन स्पाट पंजीकरण वालों की संख्या 2070 है। जबकि पूर्व में आन लाइन पंजीकरण करा कर कोरोना वैक्सीन की डोज लेने वालोंकी संख्या 480 है। हालंकि विभाग के केंद्र वार टीके की डोजों के हिसाब से जो आंकड़े दिए हैं उनके हिसाब से कल 45+ आयु वर्ग के 2550 लोगों को टीके लगेंगे। लेकिन विभाग ने कुल संख्या में 2540 लिखा है। इसके लिए हल्द्वानी, कोटाबाग, रामगढ़, भीमताल, बेतालघाट, पदमपुरी और ओखलकांडा में कुल 31 केंद्र बनाए गए हैं।
देखें किस केंद्र पर लगेगी 45+ आयु वर्ग वाले कितने लोगों को वैक्सीन
इसी प्रकार 18+ आयु वर्ग के लोगों के लिए कुल 17 केंद्रों पर 2000 लोगों का वैक्सीनेशन किया जाएगा।
ये सभी आन लाइन रजिस्ट्रेशन वाले लोग होंगे। इनमें से 14 केंद्रों पर 100—100 लोगों को टीके लगाए जाएंगे। जबकि हल्द्वानी के खालसा गल्र्स् इंटर कालेज व हरगोविंद सुयाल इंटर कालेज में 300—300 लोगों को टीके लगाए जाएंगे। इन दोनों केंद्रों पर कोवेक्सीन के टीके लगेंगे।
देखें किस केंद्र पर लगेगी 18+ आयु वर्ग वालें कितने लोगों को वैक्सीन