वाह बागेश्वर : बमराड़ी के गोस्वामी दंपति द्वारा दान किया गया आक्सीजन प्लांट ट्रामा सेंटर में स्थापित, डीएम बोले — थैंक्यू गोस्वामी जी
बागेश्वर। बमराड़ी गांव के किशन गिरी व जमुना देवी द्वारा ट्रामा सेंटर में लगाया जाने वाला आक्सीजन प्लांट स्थापित हो गया है। प्लांट का जिलाधिकारी ने निरीक्षण किया व जानकारी प्राप्त की। यह प्लांट जनपद का पहला प्लांट होगा।
गोस्वामी दंपत्ति द्वारा दान किया गया प्लांट बुधवार को कंपनी के इंजीनियरों ने स्थापित किया। इसके बाद जिलाधिकारी विनीत कुमार ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा कार्यदायी संस्था को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में स्थापित होने वाले 250 एलपीएम के इस प्रथम आक्सीजन जनरेशन प्लांट की स्थापना हेतु आवश्यक कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करें उन्होंने प्लांट स्थापित करने आये इंजिनियरों से भी वार्ता की तथा गोस्वामी दंपत्ति का आभार व्यक्त किया। जिलाधिकारी ने कहा कि आक्सीजन जनरेशन प्लांट स्थापित होने से जहॉ जनपद की विभिन्न प्रकार के आक्सीजन सिलेंडरों पर निर्भरता कम होगी वहीं दूसरी ओर आक्सीजन के क्षेत्र में जनपद आत्मनिर्भर हो सकेगा, जिससे विभिन्न प्रकार की समस्याओं का समाधान संभव होगा। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग एवं कार्यदायी संस्था को गुणवत्तापूर्ण रूप में आक्सीजन जनरेशन प्लांट की स्थापना करने के निर्देश दिये।
प्लांट निर्माता कंपनी के मालिक जिग्निश पटेल व इंजीनियर पार्थ पटेल ने कहा कि यह आक्सीजन जनरेशन प्लांट 25 बेड वाले कोविड केयर सेंटर के लिए 24 घंटे आक्सीजन उपलब्ध कराने हेतु सक्षम है जो वातावरण से वायु को खींचकर उसके शुद्ध आक्सीजन बनाते हुए मरीज तक उपलब्ध करायेगा। प्लांट का कुछ दिन टायल किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ बीडीजोशी, रेखा गोस्वामी, संतोष गोस्वामी, अशोक लोहनी, अधिशासी अभियनता ग्रामीण निर्माण विभाग रमेश चन्द्र, मुख्य चिकित्साधीक्षक लक्ष्मण सिंह बृजवाल सहित संबंधित इंजिनियर मौजूद थे।
जनपद को 91 आक्सीजन फ्लोमीटर भी किए दान
बागेश्वर। जनपद में आक्सीजन फलोमीटर की कमी को देखते हुए व्यवसायी गोपाल
गोस्वामी ने जनपद को 91 फलोमीटर भी दान किए है। इन फलोमीटर को गोपाल की
बहन रेखा गोस्वामी, परिजन संतोष गोस्वामी व उनके मित्र अशोक लोहनी ने
जिलाधिकारी को सौंपा। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि इस योगदान को विशेष
तौर पर याद किया जाएगा।