ब्लैक फंगस इन उत्तराखंड : 6 नए मरीज मिले, 2 की मौत और 2 ने महामारी पर दर्ज की जीत

देहरादून। उत्तराखंड में ब्लैक फंगस दिनों दिन अपनी पकड़ बनाता जा रहा है। अब तक प्रदेश में ब्लैक फंगस के 413 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 71 की मौत हो चुकी है और 45 स्वास्थ्य लाभ के बाद घर भेजे जा चुके हैं। पिछले 24 घंटों में पूरे प्रदेश में ब्लैक फंगस के के 6 नए मामले सामने आए। एम्स ऋषिकेश में भर्ती 2 लोगों की मौत हुई और पिछले 2 लोगों को स्वास्थ्य लाभ के बाद घर भेजा गया।
ब्लैक फंगस के सबसे ज्यादा मरीज इस समय एम्स ऋषिकेश में भर्ती हैं यहां 264 मरीजों को उपचार के लिए चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, इनमें से 47 मरीजों की मौत हो चुकी है और 13 को घर भेजा गया है। आज प्रदेश में दो मौतें हुई और दोनों ने एम्स ऋषिकेश में ही दम तोड़ा। जबकि 5 नए मरीज इस चिकित्सालय में भर्ती कराए गए। हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट में कोरोना के 37 मामले पहुंचे हैं। जिनमें से 9 की मौत हुई है और 7 को स्वास्थ्य लाभ के बाद चिकित्सालय से छुट्टी दे दी गई। तीसरे नंबर पर हल्द्वानी का एसटीएच है जहां 31 मरीजों को भर्ती किया गया और इनमें से 5 की मौत हो गई जबकि एक को डिस्चार्ज किया गया।
देखिए ब्लैक फंगस का उत्तराखंड में क्या है हाल

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून ब्रेकिंग : ​नामी शिक्षण संस्थान से बीकाम कर रही लेसाथो निवासी छात्रा से सूडान के छात्र ने किया दुष्कर्म

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *