आपके काम की खबर : गुरूवार को नैनीताल जिले में 45+ से ज्यादा 18+ आयु वर्ग के लोगों को लगेगी वैक्सीन, इन केंद्रों पर होगा वैक्सीनेशन
हल्द्वानी। जिले में गुरूवार को यानी कल 45+ आयु वर्ग के लोगों से ज्यादा 18+ आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण होगा। कल जिले के 17 केंद्रों पर 45+ आयु वर्ग के 1430 लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी तो इतने ही केंद्रों पर 18+ आयुवर्ग वाले 21 लोगों का टीकाकरण करने का लक्ष्य तय किया गया है।
45+ आयुवर्ग के लोगों के लिए ओखलकांडा, पदमपुरी, बेतालघाट, रामगढ़, भीमताल व हल्द्वानी विकासखंडों में 17 केंद्र बनाए जाएंगे। इनमें आन स्पॉट पंजीकरण वाले 1210 लोगों को टीका लगाया जाएगा जबकि पूर्व में आन लाइन पंजीकरण करा चके 220 लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। इनमें रामनगर विकासखंड का जिक्र नहीं है।
देखें 45+ आयु वर्ग के लोगों को ऐसे लगेगी वैक्सीन
18+ आयु वर्ग के लोगों के लिए कल 17 ही केंद्र बनाए गए हैं। यहां 2100 का वैक्सीनेशन किए जाने का लक्ष्य रखा गया है। ये सभी आन लाइन पंजीकरण वाले हैं। खालसा इंटर कालेज हल्द्वानी और हरगोविंद सुयाल इंटर कालेज में बने वैक्सीनेशन केंद्रों पर 300—300 कोवेक्सीन की डोज लोगों को लगाई जाएगी।
देखें 18+ आयु वर्ग के लोगों को ऐसे लगेगी वैक्सीन