लो जी : सीबीएसई ने सुप्रीम कोर्ट को सौंपी 12वीं के रिजल्ट के लिए बनाई रिपोर्ट, 30:30:40 का लागू होगा फार्मूला, समझें कैसे करेगा काम

नई दिल्ली। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने गुरुवार को 12वीं का रिजल्ट तैयार करने के लिए तय किए फॉर्मूले पर सुप्रीम कोर्ट को अपनी रिपोर्ट सौंप दी। बोर्ड के तय दिए गए क्राइटेरिया के मुताबिक इस साल 12वीं का रिजल्ट 30:30:40 के फॉर्मूले पर तय किया जाएगा।
बागेश्वर न्यूज : बरसात में बंद होती खड़िया माइन अपने पीछे गड्ढों में छोड़ जा रही है महामारियों का इंतजाम, वृक्षारोपण का नियम भी ताक पर

मार्किंग स्कीम की डिटेल देते हुए CBSE ने बताया कि 10वीं और 11वीं के 5 में से जिन 3 सब्जेक्ट में स्टूडेंट्स ने सबसे ज्यादा स्कोर किया होगा, उन्हीं को रिजल्ट तैयार करने के लिए चुना जाएगा। वहीं, 12वीं के यूनिट, टर्म और प्रैक्टिकल एग्जाम में मिले अंकों के आधार पर तैयार किया जाएगा।
CBSE के बनाए पैनल ने 12वीं के छात्रों के मूल्यांकन के लिए 30:30:40 का फॉर्मूला तय किया है। इसके तहत 10वीं- 11वीं के फाइनल रिजल्ट को 30 प्रतिशत वेटेज दिया जाएगा और 12वीं के प्री- बोर्ड एग्जाम को 40% वेटेज दिया जाएगा। CBSE ने 4 जून को 12वीं के स्टूडेंट्स की मार्किंग स्कीम तय करने के लिए एक 13 सदस्यीय कमेटी गठन किया था। इस समिति को 10 दिनों में रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए गए थे।
अहा जिंदगी : अपने छह साल के बेटे को यमराज के हाथों से छुड़ा लाई मां, घर ही नहीं पूरा गांव मना रहा खुशी, अब पूरी तरह से स्वस्थ है हितेश

बोर्ड की तरफ से असेसमेंट क्राइटेरिया तय होने के बाद से ही स्टूडेंट्स इसे लेकर असमंजस में पड़ गए हैं। ऐसे में स्टूडेंट्स बोर्ड के तय फॉर्मूले के आधार पर खुद ही अपने नंबर का अनुमान लगा सकते हैं-

यह भी पढ़ें 👉  ऋषिकेश ब्रेकिंग : वैंक्विट हाल के बाहर सीमेंट लदे बेकाबू ट्रक ने कई वाहन रौंदे, यूकेडी के केंद्रीय संरक्षक त्रिवेंद्र पंवार समेत दो की मौत

उदाहरण के लिए-

क्लास नंबर (500 में से)
10वीं 285 (तीन सब्जेक्ट के 95-95)
11वीं 470 (फाइनल एग्जाम)
12वीं 450 (प्री-बोर्ड)
अब 285 नंबर का 30%, 470 नंबर का 30% और 450 नंबर का 40% निकालकर अपना रिजल्ट खुद पता लगा सकते हैं। ऊपर लिखे अनुमानित अंकों के आधार पर, 10वीं के 85.5, 11वीं के 141 और 12वीं प्री-बोर्ड के 180 नंबर जोड़ जाएंगे। इस तरह स्टूडेंट को 500 में कुल 406.5 नंबर मिलेंगे।
इसके मुताबिक उसके 12वीं में 81% नंबर आ सकते हैं। स्टूडेंट्स ध्यान दें कि यह सिर्फ अनुमान है, यह जरूरी नहीं कि नतीजे भी यही हों।
सत्यमेव जयते : बागेश्वर के कांडा में फिर पानी उगलेगा रामलीला मैदान का हैंडपंप, पुलिस ने तलाशा तोड़ने वाला, एक सप्ताह में नल ठीक करने का दिया आश्वासन

मामले में सुनवाई के दौरान बोर्ड ने यह भी बताया कि तय किए गए क्राइटेरिया के आधार पर जारी रिजल्ट से असंतुष्ट स्टूडेंट्स अगर परीक्षा देना चाहते हैं, तो उनके लिए बाद में अलग से व्यवस्था की जाएगी। बोर्ड ने यह भी कहा कि अगर सब कुछ सही रहा, तो 31 जुलाई तक रिजल्ट जारी कर दिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  ऋषिकेश ब्रेकिंग : वैंक्विट हाल के बाहर सीमेंट लदे बेकाबू ट्रक ने कई वाहन रौंदे, यूकेडी के केंद्रीय संरक्षक त्रिवेंद्र पंवार समेत दो की मौत

हल्द्वानी विधानसभा सीट : कांग्रेस के सामने इंदिरा की विरासत बचाने की चुनौती, भाजपा में प्रत्याशी का टोटा और आप की चुप्पी


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *