बागेश्वर न्यूज : नारायण गूंठ के प्रधान ने कोरोना से बचाव को गांव में कराया सैनिटाइजेशन, युवाओं के साथ चलाया सफाई अभियान
बागेश्वर। कोरोना महामारी को देखते हुए कांडा के ग्राम नारायणगूंठ में आज विशेष सफाई अभियान चलाकर गांव को कोरोना से बचाने के लिए सैनेटराइजेशन कराया गया। ग्राम प्रधान ने गांव की गलियों में घूम—घूम कर सेनिटाइजेशन कराया तथा ग्रामीणों को महामारी से बचाव के लिए जागरूक किया।
ग्राम प्रधान शेखर चंद्र पांडेय ने गांव के युवाओं को साथ लेकर गांव में साफ सफाई के साथ सैनिटाइजेशन के लिए अभियान चलाया। ग्राम प्रधान ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते गांव में विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें गांव के युवाओं के साथ वे स्वयं गांव की गलियों में घूम कर साफ सफाई के साथ सेनिटाइजेशन कराते रहे। ग्राम प्रधान ने कहा कि यदि गांव में कोई भी व्यक्ति अन्य शहर या राज्यों से आए हुए हैं उनमें खांसी, जुकाम, बुखार, गले में दर्द जैसे लक्षण दिख रहे हैं तो तुरंत गांव की आशा या नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर इसकी जानकारी दें। प्रत्येक व्यक्ति अपनी जिम्मेदारी निभाए अपने घरों से बाहर निकलते समय मास्क का प्रयोग करें,एक दूसरे से उचित दूरी बनाए रखें एवं शासन प्रशासन को पूर्ण सहयोग करे। अभियान में गौरव पांडे, सौरव पांडे,निर्मल पांडे,मनीष पांडे,नितेश पांडेय,गिरीश चंद्र आदि शामिल थे।