हल्द्वानी ब्रेकिंग : साइबर सेल ने कालाढूंगी के चकलुवा निवासी को आठ लाख की चपत लगने से ऐसे बचाया
हल्द्वानी। पुलिस ने साइबर सेल के माध्यम से कालाढूंगी के चकलुवा निवासी एक व्यक्ति के खाते से साइबर ठगों द्वारा उड़ाए गए आठ लाख की रकम वापस लौटा ली है। इसके साथ ही अच्छी खबर यह है कि पुलिस को साइबर अपराधियों की लोकेशन भी मिल गई है। पुलिस अधिकारियों का दावा है कि जल्द ही साइबर ठग पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
उत्तराखंड ब्रेकिंग : त्रिवेंद्र सिंह रावत की साम्प्रदायिक टिप्पणी पर उत्तराखण्ड के नेताओं, बुद्धिजीवियों, पत्रकारों ने जताया आक्रोश, राज्यपाल को भेजा ज्ञापन
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कालाढूंगा के चकलुवा क्षेत्र के अंतरगत आने वाले विदरामपुर निवासी सुरेश चन्द्र भट्ट ने साईबर क्राईम सेल के हेल्पलाइन नंबर पर दो जून को सूचना दी कि उनके द्वारा shine.com (नौकरी पोर्टल) पर पूर्व में रजिस्ट्रेशन किया गया था, जिसकी सर्विस उपलब्ध न कराने के कारण उनके मोबाइल नंबर 9126129756 से पैसा रिफण्ड करने हेतु फोन आया तथा भट्ट को उनकी mail ID पर एक लिंक के द्वारा रिफण्ड फार्म भरने तथा 10 रुपये का पेमेन्ट करने हेतु बताया गया। जिस पर उन्होंने द्वारा अपने कोटक महेन्द्रा बैंक के डेबिट कार्ड से 10 रुपये का पेमेन्ट कर दिया। जिसके पश्चात उनके एक खाते से तीन लाख रूपये व दूसरे खाते से पाँच लाख रूपये, आनलाईन फ्राड के माध्यम से निकल गए।
कोरोना ब्रेकिंग : 222 नए केस मिले, 4 ने तोड़ा दम, 481 ने कोरोना से जीती जंग
साइबर ठगी के संबंध में तहरीर के आधार पर थाना कालाढूँगी में मुकदमा दर्ज किया गया। इस मामले की जांच सीओ शांतनु पराशर के निर्देशन में साइबर सेल के एसआई उमेश सिंह रजवार ने की। जांच में साईबर सैल टीम ने शीघ्र कार्यवाही करते हुए वादी के खातों की ट्रांजैक्शन डिटेल लेकर कोटक महेन्द्रा बैंक से तत्काल पत्राचार किया तथा बैंक द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार pay-u गेटवे से सम्पर्क कर वादी के खाता पहले खाते से निकाले गए तीन लाख रूपयों को रुकवाया। इसके बाद भअ्ट के दूसरे खाते से निकाले गए 5 लाख रूपये के सम्बन्ध में सम्बन्धित गेटवे से लगातार पत्राचार किया गया।
ब्रेकिंग उत्तराखंड: पुलिस दरोगाओं और सिपाहियों के स्थानांतरण को विधायक के लेटर मामले की जांच करेंगे आईजी कुमाऊं, प्रकरण सत्य मिला तो कर्मियों पर गाज गिरनी तय
जिस क्रम मे 17 जून को यानी कल सम्बन्धित गेटवे से पांच लाख रूपये की धनराशि भी साईबर टीम द्वारा रूकवा दी गई। पुलिस का दावा है कि अपराधियों की लोकेशन पुष्टि कर ली गयी है । शीघ्र ही साइबर ठगों के गिरोहों को गिरफ़्तार किया जायेगा।
पुलिस की टीम में साइबर सेल प्रभारी इंस्पेक्टर सुधीर कुमार, एसाई मो. युनुस, जांच अधिकारी उमेश सिंह रजवार, कांस्टेबल अरविंद बिष्ट, सुरेश चन्द, अशोक रावत व उमेश सती शामिल थे।