मोटाहल्दू न्यूज : एक सप्ताह भी टिक नहीं पाई सड़क, ग्रामीणों का आरोप-सरकारी पैसे की हो रही बंदरबांट
विक्की पाठक
मोटाहल्दू। राष्ट्रीय राजमार्ग 109 से लिंक करने वाली सड़कों में इन दिनों डामरीकरण का कार्य चल रहा है। बीते 1 सप्ताह पूर्व लालकुआं तहसील के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र मोतीनगर चौराहे से पदमपुर देवलिया व अन्य ग्रामीण क्षेत्रों को लिंक करने वाले मार्ग में डामरीकरण का कार्य हुआ था, जोकि 1 सप्ताह भी टिक नहीं सका।
विदित हो कि सड़क बड़े-बड़े गड्ढों में तब्दील हो चुकी है, क्षेत्र के समाजसेवी सचिन जोशी ने विभागीय कार्यप्रणाली पर आरोप लगाते हुए कहा कि उक्त सड़क में गुणवत्ता के आधार पर कार्य नहीं किया गया है, इस वजह से सड़क मात्र 1 सप्ताह के भीतर ही उखड़ गई है। उन्होंने पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता से दूरभाष में बात की लेकिन कोई सटीक जवाब नहीं मिल पाया इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि किस प्रकार की निर्माण सामग्री से सड़क का निर्माण किया जा रहा है इससे साफ नजर आता है कि किस प्रकार सरकारी पैसे की बंदरबांट की जा रही है, अगर कोई जिम्मेदार व्यक्ति इस निर्माण की सही तरीके से जिम्मेदारी लेता तो सड़क जस की तस रहती। अब देखना यह होगा कि क्या इन सड़कों में उपयोग की गई निर्माण सामग्री की जांच होती है या सड़क में गड्ढे बढ़ते जाएंगे।