लालकुआं न्यूज : भवन एवं संनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड से निकाले गए कर्मचारियों ने विधायक दुम्का को सौंपा ज्ञापन
लालकुआं। उत्तराखंड भवन एवं संनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में कर्मचारियों को निकाले जाने के बाद कर्मचारियों ने क्षेत्रीय विधायक लवीन दुम्का से मुलाकात कर उन्हें अपनी समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा ।
आज आउटसोर्सिंग के कर्मचारियों ने लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के विधायक नवीन दुम्का से उनके आवास पर मुलाकात करते हुए कहा कि 38 आउटसोर्सिंग कर्मचारियो को बोर्ड की नीति में अनावश्यक बोझ पड़ रहा है कहकर हटा दिया गया है जबकि अन्य कर्मचारियों को अध्यक्ष बोर्ड द्वारा तैनात किया जा रहा है और वर्षों से सेवा दे रहे बोर्ड के कर्मचारियों को नियम विरुद्ध नियुक्ति बताकर हटा दिया गया है, जबकि कर्मचारी बोर्ड के हल्द्वानी कार्यालय में कार्यरत हैं। उनको नियमानुसार रखा गया था जिसकी शासन की स्वीकृति पत्र भी कर्मचारियों के पास उपलब्ध है। वहीं उन्होंने समस्त कर्मचारियों की सेवा बहाल किए जाने का अनुरोध किया है, जिसके बाद क्षेत्रीय विधायक द्वारा उनको आश्वस्त किया गया है ।
इस दौरान मदन मेर, नीमा चम्याल, सरोजनी दुम्का, नीलम आर्या मौजूद थे ।