टनकपुर ब्रेकिंग : पकड़ा गया ड्रीम इलेवन के नाम पर फौजी को 67 हजार की चपत वाला एक भाई, दूसरे की तलाश जारी
टनकपुर। चंपावत जिले की पुलिस ने ड्रीम इलेवन के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले दो सगे भाइयों के गिरोह के एक सदस्य को राजस्थान के बूंदी जिले से गिरफ्तार कर लिया है। इस व्यक्ति ने अपने भाई के साथ मिलकर लगभग तीन महीने पहले टनकपुर के एक फौजी 67 हजार का चूना लगा दिया था।
देहरादून न्यूज : वीडियो/ कैसा होगा नए हफ्ते का कोविड कर्फ्यू, सुनिए शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल की जुबानी
पुलिस के मुताबिक लगभग मार्च माह में छुट्टी पर घर आए में घर आमबाग आए फौजी रविन्द्र सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि वह ड्रीम इलेवन में आईडी बनाकर खेलता है। राहुल नाम के व्यक्ति से ऑनलाइन उसकी दोस्ती हुई। जिसने कई बार इस खेल में उसकी मदद भी की थी। इस बार राहुल ने ड्रीम इलेवन के सम्बन्ध में ओटीपी भेजा, रविंद्र ने जैसे ही उसे ओके किया उसके बैंक खाते से 76 हजार रुपये कट गए। पुलिस ने आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज करने के बाद बनबसा थाने के एसओ धर्मवीर सोलंकी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। साइबर, सर्विलांस सैल एवं पुलिस टीम द्वारा घटना के क्रम में फर्जी फोन पे, गूगल पे, पेटीएम व ऑनलाइन बैंकों की डिलेट के माध्यम से साइबर ठग की पहचान राहुल कुमार , निवासी ग्राम ब्रह्मपुरी उर्फ वमनिया, पोस्ट हसनपुर, जिला अमरोहा, उत्तर प्रदेश तथा उसके भाई मनिपाल के रूप में हुई।
ब्रेकिंग उत्तराखंड : सरकार ने जारी की 22 से 29 जून के अनलॉक वीक की एसओपी, पढ़ें पूरी गाइड लाइन
अब पुलिस ने एसआई कुंदन सिंह के नेतृत्व में एक टीम बना कर आरोपियों की तलाश में ब्रह्मपुरी भेजी। लेकिन दोनों वहां से फरार थे। इसके बाद पुलिस ने उनकी मोबाइल लोकेशन ट्रेस की तो पता चला दोनों राजस्थान के बूंदी जिले में कहीं छिपे हुए हैं। फिर क्या था पुलिस उन्हें ढूंढती हुई बूंदी पहुंच गई। मनिपाल को बूंदी कोठरी कस्बे से गिरफ्तार कर लिया गया लेकिन उसका भाई वहां से भी फरार हो गया। मनिपाल को लेकर पुलिस टनकपुर लौट आई है।
बिग ब्रेकिंग : रुद्रपुर में एसओजी ने शराब कंपनी के तीन साल से बंद पड़े गोदाम से डेढ़ करोड़ की अंग्रेजी शराब व बीयर बरामद की
अब उसके भाई की गिरफ्तारी के लिए नए सिरे से जाल बिछज्ञया जा रहा है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक सोलंकी, साइबर सैल प्रभारी हरपाल सिंह, उप निरीक्षक कुन्दन सिंह, कांस्टेबल गुलाम जिलानी, सुरेंद्र, अमित कुमार, बिहारी लाल, सद्दाम हुसैन, भुवन पांडेय शामिल थे।
ब्लैक फंगस इन उत्तराखंड : काबू में आती दिख रही यह महामारी भी, 8 नए केस आए सामने, एक मौत, दो मरीज डिस्चार्ज