ब्रेकिंग उत्तराखंड : 18 जून को साढ़ू के घर दावत को निकला था राजमिस्त्री, आज साढू के पड़ोस में रहने वाले जूता कारोबारी के गैराज से मिला रक्त रंजित शव

काशीपुर। दो दिन से लापता एक राज मिस्त्री का शव उसके ही साढू भाई के पड़ोस में रहने वाले एक फुटवियर व्यापारी के गैराज के अंदर एक छोटे से कमरे से मिला है। गैराज में लाश होने का पता तब चला जब आज दोपहर फुटवियर व्यापारी का चालक गाड़ी निकालने के लिए गैराज में गया। वहां खून पड़ा देख उसने अपने मालिक को मामले की जानकारी दी। इसके बाद गैराज के अंदर बना एक कमरा खोला गया तो उसमें लापता राज मिस्त्री का शव पड़ा मिला। सूचना पर एसपी, सीओ, कोतवाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव का पंचनामा करवा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

यह भी पढ़ें 👉  केदारनाथ में कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत के समर्थन में गांव गांव जाकर जनसंपर्क कर रहे हल्द्वानी के विधायक सुमित हृदयेश

ब्लैक फंगस इन उत्तराखंड : 6 नए मरीज मिले, 4 की मौत, एक स्वस्थ होकर घर लौटा


कोतवाली पुलिस के अनुसार पुष्पक विहार कॉलोनी निवासी 45 वर्षीय जाकिर हुसैन राजमिस्त्री का काम करता था। उसके घर में पत्नी शबनम, तीन बेटे मोहम्मद जीशान, मोहम्मद शुबूर और मोहम्मद इब्राहिम है। जीशान विदेश में नौकरी करता है। 18 जून की शाम को वह घर से यह कहकर निकला कि वह अपने साढ़ू भाई काजीबाग निवासी रईस के घर दावत खाने जा रहा है। इसके बाद वह वापस नहीं लौटा। परिवार वालों ने उसके लापता होने की सूचना पुलिस को भी दी। उसके परिजन उसकी तलाश में जुटे थे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की सड़कोंं पर यमराज : यहां बोलेरो खाई में गिरी, पिता पुत्री की मौत, एक अन्य गंभीर

कोरोना ब्रेकिंग : उत्तराखंड में लगातार दूसरे दिन दो सौ से नीचे रहा कोरोना के नए केसों का आंकड़ा, 163 केस मिले, 8 की मौत, 323 घर लौटे

आज दोपहर को काजीबाग निवासी फुटवियर व्यापारी और जाकिर के साढू भई रईस के पड़ोस में रहने वाले सरताज ने अपने कार चालक को गैराज से गाड़ी निकालने के लिए कहा तो गैराज में उसने खून ही खून बिखरा देखा। उसने सरताज को यह बात बताई।

नैनीताल ब्रेकिंग : मानसून की तैयारी/ कुमाऊं मंडल के सभी मंडल स्तरीय अधिकारियों को बिना अनुमति मुख्यालय न छोड़ने के निर्देश

यह भी पढ़ें 👉  सोलन न्यूज : निर्माणाधीन होटल से निर्माण सामग्री चुराने वाले दो युवक रंगेहाथों पकड़े, पिकअप सीज


बरामदे में कुर्सी से लेकर फर्श तक खून ही खून फैला पड़ा था। बाद में गैराज में बने एक छोटे कमरे को खोला गया तो उसमें जाकिर का शव मिला। सूचना पर एसपी प्रमोद कुमार, सीओ अक्षय प्रहलाद कोंडे, प्रभारी कोतवाल गोविंद प्रसाद जोशी, एसएसआई देवेंद्र गौरव, कटोराताल चौकी इंचार्ज ओम प्रकाश, बांसफोड़ान चौकी इंचार्ज रविंद्र बिष्ट, दीपक जोशी सहित तमाम पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए। प्रथम दृष्टया पुलिस मामले को हत्या मानकर जांच कर रही है। शव का पंचनामाकरवा कर पुलिस ने पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *