ब्रेकिंग उत्तराखंड : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष कौशिक के खिलाफ विधायक निधि की कथित बंदरबांट पर हाईकोर्ट में जनहित याचिका

नैनीताल। अपने पूर्व कार्यकाल में विधायक निधि की कथित तौर पर बंदरबांट को लेकर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक पर कानून का शिकंजा कस सकता है। इस मामले में उनके खिलाफ जनहित याचिका दायर की गई है जिसकी सुनवाई अदालत कल यानी बुधवार को करेगी।
यह जनहित याचिका भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक पर पुस्तकालय निर्माण में डेढ़ करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए हाई कोर्ट में डाली गई है। याचिकाकर्ता हरिद्वार निवासी सच्चिदानंद डबराल ने अब इस मामले में सीबीआई जांच की मांग उठाई है। सच्चिदानंद के अनुसार विधायक ने चहेतों को लाभ देने के मकसद से बजट का आवंटन किया।
याचिका में कहा गया है कि हरिद्वार विधायक रहते हुए मदन कौशिक ने वर्ष 2010 में विधायक निधि से 16 पुस्तकालयों के निर्माण के लिए डेढ़ करोड़ रुपये जारी किए। लेकिन आज तक पुस्तकालय नहीं बनाए गए। हालांकि भुगतान जारी कर दिया गया है। असल में जिन स्थानों पर पुस्तकालय होना दर्शाया गया है वहां पर बारातघर, निजी आवास, धर्मशालाएं हैं। कार्यदायी संस्था ग्रामीण अभियंत्रण सेवा (आरईएस) के तत्कालीन इंजीनियर ने बिना अस्तित्व में आए ही इन पुस्तकालयों का निरीक्षण किया और तत्कालीन सीडीओ ने पूरा भुगतान भी कर दिया। इसे भ्रष्टाचार का बड़ा मामला बताते हुए याचिकाकर्ता ने सीबीआई जांच की मांग की है।

यह भी पढ़ें 👉  विस्तृत समाचार …देखें शानदार तस्वीरें…वैदिक मंत्रोचार और जयकारों के बीच खुले केदारनाथ धाम के कपाट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *