ब्रेकिंग हिमाचल : बच्ची को जन्म देने के बाद गोबर के ढेर में फेंक आई मां, पुलिस ने किया रेस्क्यू, अब खुलेगा राज कौन हैं मां-बाप
नाहन। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के उपमंडल शिलाई की शंखोली पंचायत के कमियारा गांव में एक मां ने अपनी नवजात बच्ची के जन्म देने के बाद गोबर के ढेर में फेंक दिया। सुबह जब एक किसान अपने खेत पर जा रहा था तो उसने बच्ची की रोने की आवाज सुनी, इसके बाद उसने ग्रामीणों को घटना की जानकारी दी पुलिस ने सूचना मिलते ही नवजात बच्ची को सुरक्षित अस्पताल पहुंचाया जहां से जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे शिलाई के सिविल हास्पिटल शिलाई के लिए रेफर कर दिया गया है। पुलिस इय निर्दयी मां की तलाश में जुट गई हैं।
हिमाचल ब्रेकिंग : जयराम ने ताश के पत्तों की तरह फेंट कर रख दिए अफसर, 8 जिलों के उपायुक्तों समेत 43 अधिकारी इधर से उधर
देरी से मिली जानकारी के अनुसार घटना कल यानी मंगलवार सुबह की है। जानकारी के अनुसार रोनहाट उपतहसील की शंखोली पंचायत के कमियारा (खड़काह) नामक स्थान पर मंगलवार सुबह एक व्यक्ति अपने खेत में काम करने गया था। उसे बगल के खेत में लगे एक गोबर के ढेर से नवजात बच्चे के रोने की आवाज सुनने के बाद दाल में कुछ काला होने का अहसास हुआ। जब वह गोबर के ढेर के पास पहुंचा तो उसने देखा कि गोबर के ढेर पर एक खून से सना नवजात शिशु पड़ा है। बच्ची रो रही थी। उसने तुरंत अन्य ग्रामीणों को मामले की जानकारी दी। कुछ ही देर में मौके पर बच्ची को देखने वालों की भीड़ लग गई। इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को घटना से अवगत कराया।
ब्रेकिंग हिमाचल : इकलौते नशेड़ी ने बेटे रूपये न देने पर पूर्व सैनिक पिता को कुल्हाड़ी से काट डाला, गिरफ्तार
रोनहाट पुलिस एक चिकित्सक को लेकर मौके पवर पहुंची और बच्ची को रेस्क्यू किया गया। इसके बाद उसे रोनहाट के सरकारी चिकित्सालय पहुंचाया। जहां से प्राथमिक उपचार देने के बाद आगामी इलाज और देखभाल के लिए 108 एंबुलेंस से सिविल अस्पताल शिलाई पहुंचाया गया। फिलहाल बच्ची को जन्म देने के बाद उसे लावारिस छोड़ने वाली महिला का पता नहीं चल पाया है।