नालागढ़ न्यूज : जोघों की हरिजन बस्ती में एक महीने से पानी के लिए हा-हाकार, एसडीएम से मिले लोग, बोले- दो दिन में पानी नहीं आया तो आईपीएच के खिलाफ देंगे धरना
नालागढ़। प्रदेश भर में सबसे ज्यादा राजस्व देने वाले बीबीएन औद्योगिक क्षेत्र के विकास के लिए सरकार का रवैया गंभीर दिखाई नहीं पड़ रहा। यही वजह है कि यहां मूलभूत सुविधाओं का लगातार टोटा बना रहता है। नालागढ़ के जोघों गांव को ही लीजिए, यहां आजादी के 72 साल बाद भी बाद भी हरिजन बस्ती के लोग पानी के लिए तरस रहे हैं। यहां के ग्रामीणों का कहना है कि सालों से एक ही पाइप लाइन आ रही है और उसी के माध्यम से पानी उन्हें मिल रहा था, लेकिन अब पाइपलाइन पूरी तरह से ब्लॉक हो चुकी है, और पिछले 30 दिनों से उनके घरों में पानी की एक बूंद तक नहीं आई है। जिसके चलते उन्हें व उनके पशुओं को पानी की समस्या से दो चार होना पड़ रहा है। मजबूरन ग्रामीणों को पांच 500 खर्च करने के बाद पानी का टैंकर मंगाना पड़ रहा है। इससे भी ग्रामीणों का गुजारा नहीं हो रहा है। इसी के चलते ग्रामीणों ने एकत्रित होकर जग सेवा ऑर्गेनाइजेशन के माध्यम से एसडीएम नालागढ़ को पेयजल की किल्लत को लेकर एक ज्ञापन दिया और जल्द ही गांव में पानी की किल्लत को दूर करने की मांग उठाई। साथ ही ग्रामीणों ने आईपीएच विभाग नालागढ़ एवं एसडीएम को चेतावनी देकर कहा है कि अगर दो-तीन दिन में समस्या का हल नहीं होता है तो वह आईपीएच विभाग नालागढ़ के दफ्तर के बाहर धरना प्रदर्शन करने को भी मजबूर होंगे।