पांवटा: गंभीर बीमारी से जूझ रही 7 साल की बच्ची को मिला नवजीवन, साढ़े पांच घंटे में हुई ओपन हार्ट सर्जरी
पांवटा साहिब। रोटरी क्लब चंडीगढ़ के डायरेक्टर गुरविंदर सिंह ने गंभीर बीमारी से जूझ रही 7 साल की बच्ची विदाता को नवजीवन दिया है। दिल की बीमारी से जूझ रही बच्ची की फॉर्टिस अस्पताल मोहाली में हार्ट सर्जरी करवाई गई है।
ऐसे में रोटरी क्लब चंडीगढ़ के डायरेक्टर गुरविंदर सिंह सहित पत्रकार संजय कंवर की हर ओर भूरी भूरी प्रशंसा हो रही है जिन्होंने बच्ची के इलाज में भरपूर सहयोग दिया है। दरअसल, निर्धन परिवार से संबंध रखने वाली 7 साल की बच्ची विदाता पुत्री चंद्र सेन निवासी सखोली को परिजन गर्दन में दर्द की शिकायत होने के चलते उसे पीजीआई चंडीगढ़ लेकर गए थे।
आखिर क्यों : पृथ्वी किताबें नहीं पढ़ती । नई किताब
यहां जब चिकित्सकों द्वारा बच्ची की जांच की तो पता चला कि उसके दिल में छेद है। जिसके बाद डॉक्टरों ने परिजनों को बेटी की हार्ट सर्जरी सहित गर्दन का ऑपरेशन करवाने की सलाह दी जिसमें ₹9 लाख रुपए तक का खर्चा आना था। मगर एक निजी कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करने वाला पिता बच्ची का उपचार करने में असमर्थ था।
लिहाज़ा मामले की जानकारी जैसी ही पत्रकार संजय कंवर को मिली तो उन्होंने बिना समय गवाए सामाजिक कार्यकर्ता योगिता गोयल को इस बाबत अवगत करवाया। जिसके बाद रोटरी क्लब चंडीगढ़ के डायरेक्टर गुरविंदर सिंह से बात की तो उन्होंने बच्ची का उपचार करवाने का आश्वासन दिया।
मोदी ने की पोलेंड में भारत की बेइज्जती, भक्त खामोश
लिहाजा रोटरी हार्ट लाइन सर्जरी प्रोजेक्ट चंडीगढ़ के डायरेक्टर गुरविंदर सिंह ने बच्ची को चंडीगढ़ बुलाया और उपचार शुरू करने के लिए फोर्टिस अस्पताल मोहाली के प्रबंधन को पत्र लिखा। इसके बाद फॉर्टिस हॉस्पिटल मोहाली के चिकित्सक डॉक्टर रजत गुप्ता ने बच्ची को अस्पताल में भर्ती करवाया इसके बाद वरिष्ठ डॉक्टर टी. एस. महंत की टीम ने साडे 5 घंटे में बच्ची की सफल ओपन हार्ट सर्जरी की।