दोस्त को छोड़ने गए युवक को भाजपा नेता ने घोंपा चाकू, बीच सड़क पर जमकर पीटा
मेरठ। देर रात भावनपुर थाना क्षेत्र में दोस्त को छोडऩे जा रहे गोकलपुर निवासी युवक को रोक कर कुछ युवकों ने जानलेवा हमला कर दिया।
आरोप है कि युवकों ने लाठी-डंडे और चाकू से ताबड़तोड़ वार करके युवक और उसके दोस्त को लहूलुहान कर दिया। घायलों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वहीं, पीडि़त ने एक भाजपा नेता सहित तीन लोगों को नामजद करते हुए हमले की तहरीर दी है।
गोकुलपुर निवासी मोहम्मद वकार चौधरी ने बताया कि ब्रहस्पतिवार की रात वह भोपाल विहार निवासी अपने दोस्त विकास शर्मा को छोडऩे उसके घर जा रहा था।
आरोप है कि इसी दौरान अजय हॉस्पिटल के निकट पहले से घात लगाए बैठे जाग्रति विहार निवासी भाजपा नेता गालविया त्यागी, उसके साथी श्वेतांक शर्मा और वंश चौधरी आदि ने वकार और उसके दोस्त को रोक लिया। लाठी-डंडों और चाकू से लैस हमलावरों ने दोनों दोस्तों की जमकर पिटाई की।
छाती में चाकू लगने से वकार गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं, विकास भी घायल हुआ। वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए।
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस द्वारा दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। वकार ने भाजपा नेता गालविया त्यागी सहित तीन आरोपियों को नामजद करते हुए आधा दर्जन अज्ञात के खिलाफ हमले की तहरीर दी है।