अल्मोड़ा—- मुख्यमंत्री के खिलाफ इंटरनेट में वीडियो अपलोड कर सुर्खियां बटोरने वाले युवक पर हुआ मुकदमा दर्ज

अल्मोड़ा- यहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के खिलाफ इंटरनेट मीडिया में बयानबाजी का अनर्गल वीडियो अपलोड करना एक व्यक्ति को महंगा पड़ गया। पुलिस ने इस व्यक्ति को पहले नोटिस जारी किया। जब इसके बाद भी इस व्यक्ति द्वारा  वीडियो डिलीट नहीं किया गया तो उसके  खिलाफ आईटी एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। 

बता दें कि अल्मोड़ा के ग्राम चाण पोस्ट धामस निवासी विनोद तिवारी जो अपने को राष्ट्रीय नीति संगठन का प्रमुख बताता हैं उसने बीते तीन जून को अपने इंटरनेट मीडिया में ( सीएम धामी की फिसली जुबान बना मजाक ऐसे क्या बोले सीएम) का वीडियो अपलोड किया था। पुलिस ने विनोद को पहले भी अनावश्यक वीडियो अपलोड कर प्रदेश सरकार व मुख्यमंत्री की व्यक्तिगत ख्याति को ठेस न पहुंचाने की हिदायत दी थी। और बीते पांच जून को कोतवाली पुलिस ने विनोद को एक नोटिस तामील करवाया था। इसके बाद भी विनोद ने फिर से वीडियो अपलोड किया। जिसके बाद  पुलिस ने लोगों में आक्रोश की आशंका को देखते हुए आरोपी विनोद के खिलाफ धारा 469, 505 भादवि व 74 आइटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। 

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा न्यूज : तोली में अंबा पेन्ट्स एण्ड वार्निंश उद्योग में लगी आग, दमकल विभाग को करनी पड़ी भारी मशक्कत


विनोद तिवारी का कहना है  कि उसे संविधान ने अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार दिया है। इस तरह के वीडियो इंटरनेट मीडिया में भरे पड़े हैं। विनोद ने कहा कि अगर इस वीडियो से किसी को आपत्ति थी तो वह बता देते वह वीडियो को इंटरनेट मीडिया से हटा देता। पुलिस से जो नोटिस आया था उसका जवाब दिया गया था। विनोद ने कहा कि इस कार्रवाई को वह खुद चुनौती देगा। विनोद अपने आप को राष्ट्रीय नीति संगठन का प्रमुख बताता है जबकि संगठन में उसके अलावा कोई भी नहीं है यह बात उसके द्वारा स्वयं बताई गई है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी न्यूज : युवक कांग्रेस ने फूंका धामी सरकार का पुतला, ठोस फैसले न लिए तो होगा प्रदेशव्यापी आंदोलन- साहू


अल्मोड़ा एसएसआई सतीश चंद्र कापड़ी ने कहा कि वीडियो अपलोड करने पर पूर्व में संबंधित को नोटिस दिया गया था, इसके बाद अब मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *