बिलासपुर न्यूज: विस्थापितों की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री से शीघ्र मिलेगा प्रतिनिधिमंडल : देशराज शर्मा

सुमन डोगरा, बिलासपुर। जिला ग्रामीण भाखड़ा विस्थापित सुधार समिति की बैठक इसके प्रधान देश राज शर्मा की अध्यक्षता में धूणी मंदिर झंडूता में संपन्न हुई। बैठक में ग्रामीण भाखड़ा विस्थापितों की समस्याओं को लेकर विस्तार से चर्चा की गई तथा सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि विस्थापितों की समस्याओं को हल करने की मांग को लेकर एक बहुत बड़ा शिष्टमंडल शीघ्र शिमला में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से मिलेगा।

इसके अतिरिक्त विस्थापितों को जागरूक करने के लिए जगह-जगह बैठकें करके उनकी समस्याओं का आकलन किया जाएगा और उन समस्याओं का ज्ञापन तैयार कर मुख्यमंत्री को दिया जाएगा। देश राज शर्मा ने बताया कि जिला के चारों विस क्षेत्रों में भाखड़ा विस्थापित रहते हैं। इनमें सबसे ज्यादा विस्थापित झंडूता विस क्षेत्र में हैं।मौजूदा समय अधिकांश विस्थापितों के ऊपर दोबारा से विस्थापित होने की तलवार लटक रही है।इसका मुख्य कारण साठ के दशक में विस्थापित हुए लोगों का उचित बसाव न होना है। विस्थापितों की जमीनें कहीं और मिली हैं जबकि उन्होंने अपने घर दूसरी जगह बनाए हैं। समिति मुख्यमंत्री से विस्थापित बहुल क्षेत्रों का मिनी सेटलमैंट करवाकर विस्थापितों के कब्जे वाली जमीन का मालिकाना हक प्रदान करने की मांग करेगी ताकि विस्थापितों के सिर पर दोबारा से विस्थापित होने का खतरा सदा के लिए समाप्त किया जा सके।

कमजोर दिल वाले न देखें। बद्दी में हिंसक भीड़ का नंगा नाच, एक मारा गया

इसके अतिरिक्त विस्थापितों को बिजली व पानी मुफ्त में प्रदान करने, विस्थापितों के काटे गए बिजली व पानी के कनेक्शन बहाल करने और जिन विस्थापितों को अभी तक जमीन नहीं मिली है, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर जमीन देने तथा रायल्टी से मिलने वाले पैसे को विस्थापित क्षेत्रों के विकासात्मक कार्यों पर खर्च करने की मांग करेगी।

यह भी पढ़ें 👉  ​शिमला न्यूज : ठियोग के रईघाट में बकरियों पर झुंड में घुसा दी कार, चार बकरों की मौत, 11 घायल, केस दर्ज

इस अवसर पर समिति महासचिव चिरंजी लाल, रोहल पंचायत प्रधान राज कुमार, भाखड़ा विस्थापित समिति बाला यूनिट के प्रधान रणजीत सिंह , प्रेम सिंह ठाकुर महासचिव बाला यूनिट , राम स्वरूप, मजनू राम, ओंकार, लंबरदार राकेश कुमार, कुंजू राम व बाबू राम आदि भी मौजूद रहे।

क्या अंतिम परीक्षा में पास हुआ हमारा चार पसली पहलवान! 🤔

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *