उत्तराखंड ब्रेकिंग : कैसे हो हाईस्कूल व इंटर के रिजल्ट निर्धारण, इसकी सलाह के लिए बनाई पांच सदस्यीय समिति
देहरादून। उत्तराखंड शिक्षा बोर्ड की इंटरमीडिएट और हाई स्कूल के निरस्त की गई परीक्षाओं के दृष्टिगत इन कक्षाओं से संबंधित परीक्षार्थियों के परीक्षाफल निर्माण के संबंध में माध्यमिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत एक समिति का गठन कर दिया गया है। इस समिति को प्रदेश की राज्यपाल ने अपनी स्वीकृति भी प्रदान कर दी है। समिति के अध्यक्ष विद्यालय शिक्षा के महानिदेशक होंगे।
जबकि माध्यमिक शिक्षा निदेशक, अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण निदेशक, उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद रामनगर नैनीताल के सचिव और अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा कुमाऊं एवं गढ़वाल को इस समिति का सदस्य बनाया गया है। यह समिति परिषदीय परीक्षा 2021 की इंटरमीडिएट व हाई स्कूल के परीक्षा फल निर्माण के संबंध में अन्य राज्यों,सीबीएसई व आईसीएसई आदि संस्थाओं की व्यवस्थाओं मापदंडों का अच्छी तरह से परीक्षण करने के बाद इसकी संस्तुति उत्तराखंड राज्य के परिपेक्ष्य में 10 दिन के भीतर शासन को उपलब्ध कराएगी।