सोलन ब्रेकिंग : आधी रात को सोलन के एसपी गौरव सिंह उतरे सड़कों पर, ड्यूटी पर लापरवाही बरतने वाला एक हेड कांस्टेबल निलंबित, तीन लाइन हाजिर

सोलन। सोलन के पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह आधीरात शहर की गश्त पर निकल गए। नतीजा यह निकला कि अपनी ड्यूटी में कोताही बरतने वाले चार पुलिसकर्मी पकड़ में आ गए। इनमें से एक हेड कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है जबकि तीन कांस्टेबल्स को लाइन हाजिर कर दिया गया है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक शनि—रविवार की रात लगभग एक बजे के बाद सोलन के एसपी गौरव सिंह अचानक सोलन की सड़कों पर गश्त को निकल पड़े। उन्होंने चिल्ड्रन्स पार्क सहित कई सुनसान इलाकों में स्वयं जाकर देखा। उन्होंने इसके बाद अपनी ड्यूटी पर लापरवाही बरतने वाले एक हवलदार को निलंबित (Suspend) कर दिया। व तीन सिपाहियों को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर करने के आदेश दिए।

उन्होंने बताया कि यह उनकी नियमित चेकिंग प्रकिया है। उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मियों को डयूटी पर अलर्अ रहना होगा। ड्यूटी पर लापरवाही को कतई भी बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि नशा कारोबारियों के साथ-साथ शहर में हुड़दंग मचाने वालों को कतई नहीं बख्शा जा सकता।

यह भी पढ़ें 👉  रिकांगपीयो न्यूज : शोंग—टोंग प्रोजेक्ट की टनल लीक, एनएच मलबे से ठप

सोलन में मॉल रोड पर घूम रही गाय पर कुत्तों का हमला, भगदड़ मची तो क्या होगा ISJ TV I Satymev Jayte

SOLAN NFCI के छात्र बोले—झूठा नहीं वादा निभाने वाला हो हमारा सांसद I SJ TV I Satymev Jayte

शिमला सीट : इतना सन्नाटा क्यों…मीडिया से भाग रहे प्रत्याशी, सवालों के जवाब नहीं या पोल खुलने का डर

यह भी पढ़ें 👉  नालागढ़ ब्रेकिंग : छह और 10 साल की दो बहनों के साथ जंगल में हैवानियत, आरोपी फरार

शेड की लॉ स्टूडेंट लड़कियों ने बताया किस मुद्दे पर डालेंगी अपने जीवन का पहला वोट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *