बिलासपुर न्यूज: आगामी 10 सितंबर को बिलासपुर में चिट्टे के खिलाफ विशाल रैली का होगा आयोजन : बंबर ठाकुर
बिलासपुर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव व पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने बताया कि आगामी 10 सितंबर को बिलासपुर में चिट्टे के खिलाफ विशाल रैली का आयोजन किया जाएगा। जिसमें बिलासपुर की विभिन्न सामाजिक संस्थाएं शामिल होंगी। इस रैली के माध्यम से चिट्टा बेचने वालों के साथ साथ उसे संरक्षण देने वालों के खिलाफ मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी भेजा जाएगा। बंबर ठाकुर शनिवार को बिलासपुर के सर्किट हाउस में प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि चिट्टा का कारोबार करने वालों के साथ कुछ अधिकारी भी मिले हुए हैं। जिनके साथ उनका उठना बैठना है। ऐसे अधिकारियों को भी बेनकाब किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सरकार को ज्ञापन भेजकर मांग की जाएगी कि विधानसभा के मानसून सत्र में चिट्टे के खिलाफ अलग से कानून बनाने को लेकर प्रस्ताव पारित किया जाए और इस प्रस्ताव को केंद्र सरकार को भेजा जाए। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर भी इसका समर्थन करें। आज चिट्टे ने युवा पीढ़ी को खोखला कर दिया है। कई माताओं की कोख खाली कर दी और कई मांगें सुनी कर दी।
मोदी ने की पोलेंड में भारत की बेइज्जती, भक्त खामोश
ऐसे में चिट्टे के खिलाफ कठोर कानून बनना चाहिए, जिसमें मृत्यु दंड और आजीवन कारावास की सजा हो। इन्हीं सभी विषयों को लेकर यह रैली होगी। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि इस रैली में बढ़ चढ़कर भाग लें और चिट्टे के खिलाफ आवाज बुलंद करें।