टाईगर ग्रुप के स्थापना दिवस पर बडी संख्या में सदस्यों ने किया रक्तदान
अल्मोड़ा। 25 फरवरी 2024 को टाइगर ग्रुप के निर्माण का 1 वर्ष पूर्ण हो गया है, इस अवसर पर संगठन के संस्थापक आशीष जोशी द्वारा पूर्व वर्ष की भांति रक्तदान शिवर आयोजित होना तय हुआ था, 25 फरवरी को रविवार होने के कारण कारण ब्लड बैंक के अधिकारियों द्वारा अगले दिन रक्तदान शिविर आयोजित करने की बात कही। जिसके बाद सोमवार को संगठन के सारे सदस्य समस्त छात्र छात्राएं जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में पहुंचे जहां उन्होंने बड़ी संख्या में रक्तदान किया ।
बता दें कि टाइगर ग्रुप प्रत्येक वर्ष रक्तदान शिविर का आयोजन करता है और इस तरह के क्रियाकलापों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेता है पिछले वर्ष भी रक्तदान शिविर में 35 यूनिट ब्लड ब्लडबैंक को दिया गया था।
टाइगर ग्रुप के संस्थापक आशीष जोशी ने कहा कि रक्तदान महादान है और रक्तदान से किसी की भी जान बचाई जा सकती है एक व्यक्ति के खून से चार लोगों को रक्तदान दिया जा सकता है। हमारा संगठन प्रत्येक वर्ष इस प्रसार के समाजिक कार्यों का आयोजन करता रहता है और आगे भी करता रहेगा।
वही अध्यक्ष छात्र संघ राहुल सिंह धामी ने कहा कि यह हमारी नैतिक जिम्मेदारी है कि हम सभी को समय-समय पर रक्तदान करते रहना चाहिए जिससे कि किसी को भी आवश्यकता पड़ने पर आसानी से ब्लड उपलब्ध हो सके। साथी उन्होंने कहा कि हम ब्लड बैंक के अधिकारियों का भी धन्यवाद करते हैं की जरूरत पड़ने पर वह ब्लड बैंक में फोन करते हैं तो उनके द्वारा हमारी मदद की जाती है इसलिए हमारी भी जिम्मेदारी है कि हम समय-समय पर रक्तदान करते रहें। जिससे ब्लड बैंक में ब्लड की आपूर्ति बनी रहे।
जिला अस्पताल के ब्लड बैंक अधिकारी विनीत बिष्ट ने कि यह बहुत अच्छी बात है कि युवा बढ़-चढ़कर रक्तदान कार्यक्रम कर रहे हैं और टाइगर ग्रुप समय-समय पर ऐसे कार्यक्रम करता है इससे ब्लड बैंक में भी रक्त की कमी पूरी हो जाती है।
इस दौरान सविता मावाड़ी, प्रिया फर्त्याल, संजना राठौर प्रियांशी बिष्ट, आनंद सिंह भोज, राजकमल जोशी, वीरेंद्र जोशी, अक्षित पांडे, हर्षवर्धन साह, नेहा नेगी भानु प्रताप बिष्ट, पंकज जोशी हिमांशु बिष्ट, जय प्रकाश पांडे, मनोज बिष्ट, आशीष बिष्ट, संतोष धामी, सचिन दसौनी, मोहित बिष्ट, मयूरेश गुप्ता, निखिल, सौरभ, प्रियांशी बिष्ट, संगीता गड़िया, निशा गड़िया, सीता कन्याल, कविता बसनल, खुशी बिष्ट, आदि सभी सभी छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।