हे राम… श्मशानघाट में अंतिम संस्कार दौरान घटा बड़ा हादसा, कई झुलसे , मची चीख.पुकार
अजीतवाल । गांव ढुडीके स्थित श्मशानघाट में बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में 15 से 20 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार शव का अंतिम संस्कार गांव ढुडीके के श्मशान घाट में किया जा रहा था।
इसी दौरान संस्कार करने वाली भट्ठी में गैस लीक होने के कारण अचानक आग लग गई और जोरदार धमाका हुआ। इस धमाके में दाह संस्कार करने आए 15 से 20 लोग बुरी तरह झुलस गए और उन्हें तुरंत मोगा के सरकारी अस्पताल भेजा गया। घायलों में उपन्यासकार जसवंत सिंह कंवल का पुत्र सरबजीत सिंह भी शामिल है।
घायलों ने बताया कि गांव के श्मशानघाट में अंतिम संस्कार के दौरान जब शव को गैस सिलेंडर जरिए अग्नि दी जा रही थी तो तभी अचानक सिलेंडर में गैस लीक होने से जोरदार धमाका हुआ और वहां मौजूद दर्जनों लोग घायल हो गए जिनमें से कुछ को सरकारी और कुछ निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
वहीं निजी अस्पताल के डॉक्टर अभिनव सचदेवा ने बताया कि उनके पास कुल 7 घायल लोग पहुंचे थे जिनमें से 6 की हालत गंभीर है और एक को प्राथमिक उपचार देकर वापस भेज दिया गया है।