नालागढ़ के पहाड़ी हल्के भ्यूंखरी में बिरोजा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, कारणों का नहीं लगा पता

नालागढ़। उपमंडल के पहाड़ी हलके राम शहर के भयुंखरी गांव में एक बिरोजा फैक्ट्री में भीषण अग्निकांड का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि दोपहर करीबन 12 के आसपास फैक्ट्री में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते आग ने फैक्ट्री के एक हिस्से में बने बेस्ट टेंक को पूरी तरह से अपनी चपेट में ले लिया और स्थानीय लोगों की ओर से खुद ही आग को बुझाने की कोशिश की और साथ में दमकल विभाग नालागढ़ को भी आग की घटना को लेकर सूचित किया गया।

नालागढ़ से आग बुझाने के एक गाड़ी नालागढ़ से निकल गई थी लेकिन पहाड़ी हल्के में रास्ता छोटा होने के चलते गाड़ी को पहुंचने में डेढ़ घंटा लग गया और गाड़ी जैसे ही पहुंची तो आग ने विराट रूप धारण कर रखा था तो दमकल विभाग की टीम में करीबन 1 घंटे की कड़ी मशकत के बाद आग पर तो काबू पा लिया लेकिन आग लगने के कारण फैक्ट्री का एक हिस्सा जलकर स्वाहा हो गया है।

फिलहाल इस अग्निकांड की घटना में किसी के जानी नुकसान की तो कोई खबर नहीं है लेकिन आग लगने के कारण फैक्ट्री मालिक को लाखों के नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है। फिलहाल दमकल विभाग के अधिकारी आग के कारण हुए नुकसान का आकलन कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन और बिलासपुर ने पुलिस ने मिलकर पकड़ा कुत्तों को पुलिस के पीछे छोड़ने वाला चिट्टा तस्कर, गौशाला में छिपा बैठा मिला

इस बारे में दमकल अधिकारी जयपाल ठाकुर से ने बताया कि उन्हें तकरीबन 12 बजे इस घटना के बारे में पता चला तो जैसे ही इस घटना के बारे में पता चला तो वह अपनी टीम को लेकर मौके के लिए रवाना हो गए, लेकिन रास्ता छोटा और पहाड़ी हलका होने के कारण उन्हें जाते-जाते ही डेढ़ घंटा लग गया।

यह भी पढ़ें 👉  हिमाचल न्यूज : कांग्रेस सरकार के दो साल पूरे होने पर मुख्य समारोह होगा बिलासपुर में, 25 हजार लोग करेंगे हिस्सेदारी

उन्होंने मौके पर पहुंचते ही 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। उनका कहना है कि इस आगजनी की घटना में किसी कोई जानी नुकसान नहीं हुआ लेकिन फैक्ट्री को हुए नुकसान का आंकलन किया जा रहा है।

इस बारे में जब सत्यमेव जयते.कॉम ने स्थानीय लोगों व जिला परिषद राहुल से बातचीत की तो उनका कहना था कि काफी लंबे समय से पहाड़ी हलके के लोग यहां पर फायर स्टेशन खोलने की मांग कर रहे हैं,नालागढ़ से आने वाली दमकल विभाग की गाड़ी को रामशहर के इस ग्रामीण इलाके में पहुंचने में 2 घंटे लग जाते हैं, इतने में घर या उद्योग जल कर खाक हो जाते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  नालागढ़ ब्रेकिंग : छह और 10 साल की दो बहनों के साथ जंगल में हैवानियत, आरोपी फरार

सोलन में मॉल रोड पर घूम रही गाय पर कुत्तों का हमला, भगदड़ मची तो क्या होगा ISJ TV I Satymev Jayte

SOLAN NFCI के छात्र बोले—झूठा नहीं वादा निभाने वाला हो हमारा सांसद I SJ TV I Satymev Jayte

शिमला सीट : इतना सन्नाटा क्यों…मीडिया से भाग रहे प्रत्याशी, सवालों के जवाब नहीं या पोल खुलने का डर

शेड की लॉ स्टूडेंट लड़कियों ने बताया किस मुद्दे पर डालेंगी अपने जीवन का पहला वोट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *