बख में पॉवर हाउस के पास लगी भीषण आग दामोधरा क्षेत्र में फैली, लोगों में मचा हड़कंप 

अल्मोड़ा।  फायर सीजन में जंगलों में आग लगने की घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है।नगर से लगे बख में पावर हाउस के पास जंगल लगी आग  तेजी से दामोधरा क्षेत्र में रिहायशी इलाकों की ओर बढ़ने लगी, जिससे स्थानीय लोगों में हड़कंप मच पड़ा। लोगों ने घटना की सूचना फायर स्टेशन अल्मोड़ा में दी। 

बताते चलें कि नगर से लगे दामोदर बख पावर हाउस के पास दोपहर लगभग 12:30 बजे स्थानी निवासी व लोक गायक गोपाल सिंह चमियाल द्वारा आग लगने की सूचना दी गई  जिसके बाद इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई सूचना प्राप्त होते ही फायर ब्रिगेड मौके पर  पहुंची। 

फायर कर्मियों द्वारा मोटर फायर इंजन से पंपिंग कर होजरील की सहायता से फायर स्टेशन वह आसपास लगी आग को बुझाया गया । साथ ही सड़क से ऊपर फैली आबादी की ओर बढ़ रही आग को बड़ी मुश्किल से बुझाया गया। आग पर काबू पाने के बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली।  

लोगों ने कहना है कि  कई लोग यहां इस क्षेत्र में घूमने के लिए आते हैं और अपने घरों का कूड़ा लाकर इधर-उधर फेंक देते हैं और अराजक तत्वों द्वारा कूड़े में आग लगा दी जाती है जो बाद में जंगल को चपेट में ले लेती है और जंगल मे आग लगने से वनसंपदा को नुकसान पहुंचता है। 

लोगों प्रशासन से मांग की है कि इस क्षेत्र में कूड़ा डालने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए ग्राम गोलना कराड़िया में जबकि हर घर में दो-दो डस्टबिन दिए गए हैं और जगह-जगह कूड़ेदान बनाए गए हैं उसके बावजूद भी क्षेत्र के लोग घूमने के लिए आते हैं और हाथों में प्लास्टिक पन्नी भर के कूड़ा लाते हैं और इधर-उधर फेंक देते हैं। 

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : वाहनों के नए सीरीज के वीआईपी नंबर के लिए ऑनलाइन बोली शुरू

कई बार इसका विरोध किए जाने पर ये लोग झगड़ा करने पर उतारू हो जाते हैं। इनमें अधिकांश महिलाएं होती हैं। जो आए दिन अपने घरों से कूड़ा थैलों भरकर इधर-उधर डाल देती हैं।

यह भी पढ़ें 👉  15 मई 2024 : आज का दिन और आपका राशिफल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *