हल्द्वानी…वाह जी वाह : पकड़ा गया अंतराज्यीय चोर गिरोह का एक सदस्य, चोरियां करने के लिए करता था हवाई यात्रा, अलग—अलग राज्यों में 20 केस हैं दर्ज

हल्द्वानी। पुलिस ने सेंधमारी करके चोरी करनेवाले अंतराज्यीय चोर गिरोह के ऐसे सदस्य को गिरफ्तार किया है, जो एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाने के लिए हवाई सफर करता है। गिरोह पर कोतवाली हल्द्वानी पुलिस ने अन्तर्राज्यीय चोर गिरोह का एक व्यक्ति को किया गिरफतार।
गिरोह पर राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश , महाराष्ट्र ,गुजरात, जम्मू कश्मीर , मध्य प्रदेश , हिमाचल प्रदेश, हरियाणा व पंजाब आदि जगहों पर चोरी के 40 से 50 केस दर्ज हैं।


दरअसल इसी वर्ष 24 फरवरी को रात्रि में चोरों ने हल्द्वानी के मंगलपड़ाव मुख्य बाजार स्थित दुकानों में सेंधमारी करते हुये कई दुकानों में चोरी को अंजाम दिया गया। जिसमें लाखों रुपये की नकदी व अन्य सामान चोरी हुआ था। इस सनसनीखेज घटना के सम्बन्ध में थाना हल्द्वानी में वादी मुकदमा सन्नी नागपाल पुत्र सुमन कुमार निवासी कारखाना बाजार हल्द्वानी की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया था।


घटना के सम्बन्ध एसएसपी पंकज भट्ट ने तत्काल अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी व क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में पुलिस व एसओजी टीम का गठन किया। घटना के खुलासे हेतु पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल के आसपास व शहर हल्द्वानी में सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला। इसके अलावा सर्विलांस के माध्यम से संदिग्धों की तलाश की गयी। पुलिस ने शहर हल्द्वानी के 250 से अधिक सीसीटीवी कैमरो की फुटेज को चैक किया। जिससे पुलिस को महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे जिस पर कार्य करते हुये पुलिस द्वारा 12 मार्च को घटना में लिप्त गैंग के एक सदस्य को चोरी के माल सहित गिरफ्तार किया गया है। घटना में लिप्त उसके अन्य साथी फरार है।

पूछताछ में पता चला कि गिरफ्तार युवक दिनेश व उसके साथी राजस्थान के आदिवासी जनजाति से सम्बन्धित है तथा इनके द्वारा राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश , महाराष्ट्र, गुजरात, जम्मू कश्मीर, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा व पंजाब आदि राज्यों में भी चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है। उनके विरुद्ध इन राज्यों में चोरी के 40 से 50 अभियोग पंजीकृत है। उक्त गैंग द्वारा किसी भी शहर में पहुंचकर दिन के समय रैकी की जाती है और रात्रि में सेंधमारी कर चोरी की घटना को अंजाम दिया जाता है। इनके द्वारा कभी भी मुख्य द्वार से अथवा ताले नही तोड़े जाते है।

मंगलपडाव बाजार की चोरी में दिनेश के साथ उसकी साथी हरीश चरपोटा व गणेश चरपोटा शामिल थे। इस चोरी में प्रत्येक सदस्य के हिस्से में 1 लाख 13 हजार रुपये आये। जांच में यह भी ज्ञात हुआ कि गैंग के सदस्य एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाने के लिए हवाई जहाज से भी सफर करते है। वे चोरी में प्राप्त रूपयों से अय्याशी करते है।

यह भी पढ़ें 👉  काम की बात : लाल केला खाना होता है स्वास्थ्य के लिए लाभदायक, जानिए कैसे है पीले केले से अलग

हल्द्वानी शहर में उक्त चोरी की घटना में गैंग के हाथ अच्छी धनराशि हाथ लगी थी जिस कारण इनके द्वारा पुनः हल्द्वानी में चोरी की घटना को अंजाम देने का प्लान बनाया जा रहा था। फरार अभियुक्त हरीश व गणेश की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमों का गठन किया गया है। दिनेश के हवाले से पुलिस को 50 हजार रुपये नकद, आधार कार्ड व पैन कार्ड व एक सैंमसंग स्मार्ट फोन बरामद हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  शिमला न्यूज : रंग भेद, नस्ल भेद, जाति भेद, धर्म भेद करके एक बार फिर देश को विभाजन के कगार पर ले जा रही कांग्रेस : बिंदल


पुलिस टीम में कोतवाल हरेन्द्र चौधरी, मंगल पड़ाव चौकी प्रभारी कश्मीर सिंह, कोतवाली के कांस्टेबल जितेन्द्र कुमार, वीरेन्द्र चौहान थाना हल्द्वानी, इसरार नवी,इसरार अहमद व सर्विलांस सेल के किशन चन्द्र शर्मा व अनिल गिरी आदि शामिल थे।

यह भी पढ़ें 👉  कभी नही भुलाया जा सकता देश के सैनिको का त्याग व समर्पण: अजय भट्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *