वाराणसी ब्रेकिंग : काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के लिए अधिगृहित गोयनका छात्रावास का एक हिस्सा ढहा, दो मजदूरों का मौत, सात घायल
वाराणसी। राज राजेश्वरी मन्दिर के पास काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के लिए अधिग्रहित गोयनका छात्रावास का एक हिस्सा गिरने से मंगलवार सुबह ढह गया। इस हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गई। हादसे में सात मजदूर घायल हो गए। एक की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन और मंदिर के अधिकारी पहुंच गए। राहत कार्य के साथ ही बाकी हिस्से को सुरक्षित कर लिया गया है। मृतकों में पश्चिम बंगाल के मालदा के कलिया चक थाना क्षेत्र के शेरशाही गांव निवासी 25 वर्षीय एबादुल मोमिन और 45 वर्षीय अमीनुल मोमिन हैं।
हादसा उस वक्त हुआ जब सोमवार रात मजदूर गोयनका छात्रावास के एक हिस्से के नीचे सोये थे। सुबह लगभग 4 बजे के छात्रावास का जर्जर हिस्सा भरभरा कर गिर पड़ा। नीचे सो रहे मजदूर दब गए। वहां तैनात पुलिसकर्मियों ने अन्य मजदूरों की मदद से सभी को मलबे से बाहर निकाल कर मंडलीय अस्पताल पहुंचाया। इमरान, आरिफ मोमिन, शाहिद अख्तर, सकीउल मोमिन, हाकिम खान और आरिफ मोमिन को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
एसओ दशाश्वमेध राजेश सिंह ने बताया कि अब वहां कोई खतरा नहीं है। मृतक मजदूरों के परिवार को सूचना दी गयी है। घायल और मृतक सभी एक गांव के हैं। सभी यहां कॉरिडोर में मजदूरी करने के लिए आये थे, छात्रावास के नीचे सो रहे थे।