बागेश्वर ब्रेकिंग : कठायतवाड़ा का एक हिस्सा माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित, 66 में से 36 लोग मिले थे कोरोना पाजीटिव
बागेश्वर। जिले के कठायतवाड़ा मोहल्ले के एक हिस्से को प्रशासन ने कंटेन्मेंटजोन घोषित कर दिया है। अब इस वार्ड में बाहरी लोगों के आने जाने पर रोक रहेगी। आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति वाले लोग व वाहन ही कंटेन्मेंट जोन में जा सकेंगे। नगर पालिका पूरे क्षेत्र का सैनेटाइजेशन करेगी और स्वास्थ्य विभाग की टीम मोहल्ले के बाकी लोगों की सैंपलिंग करेगी।
मिली जानकारी के अनुसार कठायतवाड़ा के जिस हिस्से को कंटेन्मेंट जोन बनाया गया है उस हिस्से में बीस परिवार रहते हैं। इन परिवारों में कुल 66 सदस्य है। सैंपलिंग किए जाने पर इनमें से 36 लोग कोरोना पाजीटिव पए गए थे। इसके बाद प्रशासन ने इस माइक्रो कंटेन्मेंट जोन बनाने का निर्णय लिया। प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार जिन हिस्सों में कोरेाना पाजीटिव ज्यादा मिल रहे हैं। वहां भी माइक्रोकंटेन्मेंट जोन बनाए जा सकते हैं। नगर पालिका अध्यक्ष सुरेश खेतवाल भी कठायतवाड़ा के ही रहने वाले हैं, लेकिन उनका आवास कंटेन्मेंट जोन से कुछ दूरी पर है। उन्होंने भी लोगों से प्रशासन का सहयोग करने की अपील की है।