हल्द्वानी…ठगी : इंस्ट्राग्राम पर डाला एप्पल के नए फोन का एड और छड़ायल निवासी व्यक्ति को लगा दिया लगभग 56 हजार का चूना, केस दर्ज

हल्द्वानी। इंस्ट्राग्राम पर एपल कंपनी का आईफोन 13 प्रो का विज्ञापन देकर एक ठग ने छड़ायल के केशवपुरम निवासी एक व्यक्ति को 55 हजार से अधिक रूपये का चूना लगा दिया। पीड़ित ने मुखानी पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए ठग के खिलाफ कार्रवाई और अपने रूपये वापस कराने की गुहार लगाई है।
छड़ायल के केशवपुरम निवासी रामेश्वर प्रसाद ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि उसकी इस्टाग्राम में RAMESHWAR PRASAD ARYA के नाम से आईडी है ।

यह भी पढ़ें 👉  नालागढ़ ब्रेकिंग : छह और 10 साल की दो बहनों के साथ जंगल में हैवानियत, आरोपी फरार

रूद्रपुर…पकड़े गए शीशे के जार में रूपये डाल कर दोगुना करने वाले गिरोह के 6 सदस्य गिरफ्तार

इस वर्ष 6 अप्रैल को दिन में जब उसने अपनी आईडी ओपन की तो उसमें GADGETS.GURU24_7 नाम की आईडी में एपल कम्पनी का आईफोन 13 प्रो का विज्ञापन दिखई पड़ा। जिसमें मोबाइल नम्बर व संपर्क करने के लिए व्हाट्सअप नंबर भी दिया गया था। उसने दिए गए नंबर पर फोन किया तो फोन उठाने वाले व्यक्ति ने अपना नाम दीपक मालवीय बताया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी न्यूज : स्कूटियों की टक्कर में घायल बालक ने तोड़ा दम

उत्तराखंड…दुष्टता : सोशल मीडिया में युवती का नंबर डाल दिया

उसने बताया कि वह एमेजोन कम्पनी का प्रतिनिधि है और फोन की कीमत रूपये 55,850 रूपये तथा फोन बुक कराने के पश्चात डिलीवरी 03 दिन के अन्दर करने की बात बतायी । उसकी बात का विश्वास कर रामेश्वर प्रसाद ने फोन खरीदने के लिए उसके बताये अनुसार उसकी यूपीआई आईडी रूपये 1250 एवं 40,000 व रूपये 14,600 भेज दिए। इस प्रकार कुल रूपये 55,850 की धनराशि दीपक मालवीय को भेज दी गई।

उत्तराखंड…हे भगवान : सैन्य कर्मी बनकर खाते से निकाले 1.32 लाख

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : सीपीएस मामले में हिमाचल सरकार को सुप्रीम राहत, विधायकी भी नहीं जाएगी

जब 3 दिन बाद भ्ज्ञी फोन की डिलीवरी नहीं हुई तो रामेश्वर ने उस ही मोबाइल नम्बर पर सम्पर्क किया तो पता चला कि मालवीय ने उसका नंबर ब्लॉक कर दिया है। तब जाकर रामेश्वर को ठगी का एहसास हुआ। अब रामेश्वर ने मुखानी पुलिस से सहायता की गुहार लगाई है। पुलिस ने केस दर्ज करके छनबीन शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *