नानकमत्ता में वनकर्मियों व लकड़ी तस्करों के बीच चली गोली, एक वनकर्मी घायल, तस्कर माल व गाड़ियां छोड़ कर हुए फरार
हल्द्वानी। तराई पूर्वी वन प्रभाग हल्द्वानी की रनसाली रेंज के वन कर्मियों और लकड़ी तस्करों में देर रात मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में एक वन रक्षक गोली लगने से घायल हो गया। उसका उपचार कराया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार देर रात रनसाली रेंज में लकड़ी तस्कर तथा स्टाफ के बीच में नानकमत्ता थाने के अंतरगत कैथुलिया के जंगल में कल रात एक बजे के आसपास वनकर्मियों व लकड़ी तस्करों के बीच मुठभेड़ हुई।
शार्टस : विभूति को किस मजबूरी ने बना दिया मसक्कली
इस मुठभेड़ में कई राउंड गोलियां चलीं। एक गोली रनसाली रेंज के वन रक्षक जितेंद्र बिष्ट के पैर में लग गई। बाद में वनकर्मी जितेंद्र बिष्ट को लेकर पहले सितारगंज चिकित्सालय ले गए जहां से उसे एसटीएच हल्द्वानी के लिए रेफर कर दिया गया।
इस बीच वन तस्कर एक कार और खैर की 50 कुंतल लकड़ियों से लदी पिकअप छोड़कर फरार हो गए। इसके अलावा चार मोटरसाइकिलें भी मौके से बरामद हुई हैं।
शार्टस : जान मारे गोरी… पर ऐसा भयंकर डांस नहीं देखा होगा
वन कर्मियों का कहना है कि तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हे गए। घटना की खबर मिलते ही थाना अध्यक्ष नानकमत्ता तथा क्षेत्राधिकारी खटीमा भी मौके पर पहुंचे।
पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। वहीं तराई पूर्वी वन प्रभाग हल्द्वानी प्रभागीय वनाधिकारी हिमांशु बागरी ने कहा की वन तस्करों को किसी भी क़ीमत पर बख्शा नहीं जायेगा।