उत्तराखंड ब्रेकिंग: कोतवाली से चंद कदमों की दूरी पर खड़ी बाइक पर चोर ने किया हाथ साफ, पुलिस की मुस्तैदी पर उठ रहे सवाल

रुड़की। हरिद्वार के रुड़की में कोतवाली से चंद कदमों की दूरी पर खड़ी मोटरसाइकिल पर चोर ने हाथ साफ कर दिया। वहीं मोटरसाइकिल स्वामी ने पुलिस को तहरीर देकर अज्ञात चोर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने इस मामले में तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए अज्ञात चोर की तलाश शुरू कर दी है।

रुड़की में चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि न तो उन्हें पुलिस का डर है और न ही पकड़े जाने का डर है। रुड़की में आए दिन चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं, जहां बीते दिन बाइक चोरी की घटना सामने आई है। रुड़की कोतवाली से चंद कदमों की दूरी पर एक डेंटल क्लीनिक है, डेंटल क्लीनिक पर मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के टांडा भनेड़ा गांव निवासी नदीम पुत्र जमारूद्दीन काम करता है, नदीम प्रति दिन की तरह क्लीनिक पर आया और अपनी बाइक क्लीनिक के बाहर खड़ी कर क्लीनिक के अंदर चला गया। इसके बाद नदीम दोपहर के समय किसी काम से जाने के लिए क्लीनिक से बाहर आया और उसने देखा कि उसकी बाइक वहां से गायब थी।

वहीं क्लीनिक के बाहर खडी बाइक चोरी होने से उसके होश उड़ गए, हालांकि चोरी की पूरी घटना पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसके बाद नदीम ने सीसीटीवी फुटेज चेक किए और फुटेज में साफ दिखाई दिया कि उसकी बाइक एक अज्ञात चोर पैदल लेकर जा रहा है और कुछ दूर चलने के बाद बाइक स्टार्ट कर बाइक पर जाता हुआ नजर आ रहा है। इसके बाद नदीम द्वारा अज्ञात चोर को आसपास तलाश किया गया, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका। वहीं पीड़ित ने इस मामले में पुलिस को तहरीर दी है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए चोर की तलाश शुरू कर दी है। सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी का कहना है कि चोर की तलाश की जा रही है, जल्द ही चोर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन न्यूज : गुलदाउदी के मनमोहक रंगों ने जीता सबका दिल, नौणी विश्वविद्यालय में मनाया गया गुलदाउदी दिवस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *