पेट में पथरी की समस्या से परेशान युवक लटका फंदे पर

सोलन। धर्मपुर थाना क्षेत्र के नौण गांव में पेट में पथरी की समस्या से परेशान एक युवक ने कमरे में फांसी के फंदे से लटक कर अपनी जान दे दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एमएमयू हास्पीटल भेज दिया है। आज पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा।


सोलन के एसपी गौरव सिंह के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार कल यानी मंगलवार धर्मपुर थाना पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि नौण गाँव में गोपाल दास के घर में एक व्यक्ति ने फांसी लगा ली है। सूचना पर थाना धर्मपुर की पुलिस टीम तुरन्त गाँव नौण पहुंची व शव को फंदे से उतार कर पंचनामे के बाद पोस्टमार्टम के लिए एमएमयू चिकित्सालय भिजवाया। मृतक की ​शिनाख्त नौण गांव निवासी 40 वर्षीय देश राज के रूप में हुई। उसके परिजनों ने बताया कि एक अक्टूबर को समय करीब 4 बजे शाम को देशराज की मां जब खाना खाने के बाद उसके कमरे की तरफ गई तो उसने देखा कि कमरा का दरवाजा बन्द था जब मां ने कमरा खोलने का प्रयास किया तो वह नहीं खुला, इस पर इसने कमरे की खिड़की से अन्दर देखा तो मृतक देशराज छत पर लगी हुक से बेड पर लटका हुआ था। जिस पर उसकी मां चिल्लाने लगी तो उसकी आवाज सुनकर वहां पर परिवार व अन्य लोग पहुंचे। जिन्होंने कमरे का दरवाजा खोलना चाहा। परन्तु कमरे का दरवाजा नहीं खुल रहा था जो अन्दर से बन्द था । उसके बाद वहां पर मौजूद लोगों ने कमरे के दरवाजे की कुण्डी तोड़कर दरवाजा खोला तथा देखा कि मृतक केवल वायर को छत की हुक पर फंदा लगाकर लटका हुआ था।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी न्यूज : चंदन की तस्करी कर पुष्पा बनने की ख्वाहिश ने पहुंचाया जेल


उन्होंने बताया कि पाया गया कि मृतक देशराज अक्सर बीमार रहता था व कई दिनों से बीमारी के कारण परेशान था। मृतक देशराज लीवर व पथरी की बीमारी से पीड़ित था जिसकी वह दवाई भी खा रहा था। मृतक उक्त बीमारी से बहुत परेशान रहता था जिस कारण उसने एक अक्टूबर को आत्मघाती कदम उठा लिया। कमरे से किसी प्रकार को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *