सोलन ब्रेकिंग : तेज रफ्तार पिकअप की खिड़की से लटका युवक सड़क पर गिरा और कुचलते निकल गया वाहन, मौत, आरोपी चालक अरेस्ट

सोलन। तेज रफ्तार पिकअप की खिड़की से लटके एक व्यक्ति प्रत्यक्षदर्शियों की आंखों के सामने सड़क पर गिरने और उसके बाद उसी पिकअप के पिछले टायरों के नीचे जाने के बाद हुई मौत के मामले में पुलिस ने आरोपी पिकअप चालक को गिरफ्तार करते हुए उसके वाहन को भी जब्त कर लिया है।


सोलन के एसपी गौरव सिंह के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार 11 अगस्त को परवाणू के एक उद्योग के सुरक्षाकर्मी अमर सिंह ने पुलिस थाना परवाणू में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उसी दिन सायं साढ़े पांच बजे वह अपनी ड्यूटी पर मौजूद था तो उसी समय एक सफेद रंग की पिकअप सेब मण्डी की तरफ से बहुत तेज रफ्तार में आई व मुख्य मार्ग सेक्टर-6 की तरफ चली गई ।

गपशप विद गायक पारस बैंस, नए गीत का खोला राज। पारस बैंस। तेजपाल नेगी।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन न्यूज : बंद कमरे का ताला तोड़कर सवा तीन लाख मूल्य से अधिक का सामान चुराने में छत्तीसगढ़ व सिरमौर के तीन युवक गिरफ्तार

इसी दौरान उसने देखा कि पिकअप की बायीं खिड़की में एक व्यक्ति लटका हुआ था जो इनके देखते ही देखते सड़क पर गिर गया व पिकअप के पिछले टायर के नीचे आ गया। उसका कहना था कि इसके बावजूद पिकअप चालक रुका नहीं उसने वाहने को उसी रफ्तारी में चलाना जारी रखा और कुछ ही देरी में आखों से ओझल हो गया। इसके बाद उसने घायल व्यक्ति को लोगों की सहायता से ESI अस्पताल परवाणु पहुंचाया ।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन और बिलासपुर ने पुलिस ने मिलकर पकड़ा कुत्तों को पुलिस के पीछे छोड़ने वाला चिट्टा तस्कर, गौशाला में छिपा बैठा मिला

सोलन: चंबाघाट में फ्लाईओवर बनकर तैयार, लेकिन छूट गई यह बड़ी कमी

घायल व्यक्ति का नाम हैप्पी था। वह परवाणू के सेक्टर तीन के अंतरगत आने वाले पुरला गांव का रहने वाला था। बाद में हैप्पी की उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके इस मामले की जांच शुरू की।

सोलन का वार्ड नंबर पांच, सबसे छोटा और सबसे बदहाल

जांच के के दौरान पुलिस थाना परवाणू की टीम ने14 अगस्त को तकनीकी साक्ष्यों और CCTV फुटेज के आधार पर इस वारदात में संलिप्त आरोपी कांगड़़ा जिले के ज्वाली तहसील के डेहरी गांव निवासी 29 वर्षीय राकेश कुमार को शिमला के फागू से गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें 👉  नालागढ़ ब्रेकिंग : छह और 10 साल की दो बहनों के साथ जंगल में हैवानियत, आरोपी फरार

शहीदों की शहादत को सलाम। जय हिंद। एसजे टीवी

पुलिस ने अपराध में प्रयुक्त पिकअप नंबर TO724HP-2695G को भी जब्त कर लिया है। इस आरोपी के पूर्व अपराधिक रिकॉर्ड की पड़ताल की जा रही है। अभी पुलिस आरोपी से पूछताछ कर यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि हैप्पी उसके वाहन की खिड़की से क्यों लटका था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *