सोलन न्यूज : ठोडो मैदान के पास बेहोश मिला युवक, चिकित्सकों ने किया मृत घोषित

सोलन। ठोडो मैदान के पास बेहोशी की हालत में पड़े 28 वर्षीय युवकों क्षेत्रीय चिकित्सालय के चिकित्सकों मृत घोषित कर दिया। मृतक शराब पीने का आदी बताया जा रहा है, परिजनों के अनुसार 23—24 की रात उसे खून की उल्टियां भी हुई थीं। पुलिस ने शव के पंचनामे के बाद उसका पोस्टमार्टम कराया और आज शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों के हवाले कर दिया।


सोलन के एसपी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्रीय अस्पताल सोलन से पुलिस चौकी शहर सोलन में सूचना मिली कि ठोडो ग्राउंड के पास से एक युवक को उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल सोलन लाया गया है। जिसे चिकित्कसों ने मृत घोषित कर दिया।


जानकारी के अनुसार इस सूचना पर पुलिस चौकी शहर सोलन की पुलिस टीम तुरन्त क्षेत्रीय अस्पताल सोलन पहुंची जहाँ पर एक व्यक्ति आपतकालीन कक्ष में मृत पाया गया। उसके पास उसके परिजन व अन्य लोग भी मौजूद थे। परिजनों के मुताबिक मृतक सोलन के राजगढ़ रोड स्थित आफीसर कालोनी का रहने वाला 28 वर्षीय जसपाल सिंह था। पुलिस ने उसके परिजनों बयान दर्ज कराए।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : पुलिस ने फिर पकड़ा अंतरराज्यीय चिट्टा सप्लायर, पूर्व में गिरफ्तार सोलन के तीन युवकों ने बताया था नाम

मृतक के शव का उसके परिजनों के सामने गहनता से निरीक्षण किया गया परन्तु निरीक्षण के दौरान उसके शरीर पर कोई भी चोट या खरोंच के निशान नहीं मिले।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : सीपीएस मामले में हिमाचल सरकार को सुप्रीम राहत, विधायकी भी नहीं जाएगी


पुलिस के मुताबिक जांच के दौरान पाया गया कि मृतक शराब पीने का आदी था। 23—24 नवंबर की रात जसपाल अपने कमरे में इधर उधर घूम रहा था। जिस पर उसके परिवार वालों ने उससे बात की तो उसने बताया कि उसे नीद नही आ रही है तथा रात को उसे खून की उल्टियां भी हुई थीं।


24 की सुबह जसपाल मृतक घर से यह कहकर गया था कि इसने पलम्बर का काम करना है। उसने अपने भाई से पलम्बर का सामान मंगवाया था । जब उसका भाई पलम्बर का सामान लेकर जा रहा था तो ठोडो ग्राउंड के समीप मृतक जसपाल सिंह बेहोशी की हालत में पड़ा था। जिसे मृतक के भाई उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ले गये। जहां पर उसे चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : समुद्री प्रशिक्षण संस्थान के डायरेक्टर ने छात्र से ठगे साढ़े छह लाख, अंबाला से गिरफ्तार


जसपाल की मौत के संबंध में परिजनों ने किसी भी संदेह जाहिर नहीं किया है। फिर भी मामले में जाच प्राथमिकता से जारी है। पुलिस ने पोस्टमार्टम से प्राप्त बिसरे व खून के नमूने प्रीजर्व करके परीक्षण के लिए राज्य न्यायालयिक विज्ञान प्रयोगशाला जुन्गा भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *