हल्द्वानी…ब्रेकिंग : पुलिस ने अलग- अलग स्थानों से चाकुओं के साथ दो और तमंचे—कारतूस के साथ एक युवक दबोचा
हल्द्वानी। हल्द्वानी कोतवाली और वनभूलपुरा थाना पुलिस ने अलग अलग स्थानों से दो युवकों को चाकुओं व एक युवक को तमंचा व जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।
पहले मामले में हल्द्वानी कोतवाली के एसआई संजीत कुमार, कांस्टेबल धर्मेंद्र सिंह और सुदंर सिंह की टीम ने तीन ताश, बिरला स्कूल के पास आधी रात के बाद एक युवक को रोक कर संदेह के आधार पर उसकी तलाशी ली तो उसके हवाले से एक चाकू बरामद हुआ।
पकड़े गए युवक ने अपना नाम अमर कश्यप उर्फ दीपू कश्यप बताया। पकड़ा गया युवक लालडज्ञंठ में प्राइमरी स्कूल के पास का रहने वाला है। पकड़े गए युवक ने पुलिस को बताया कि वह एक छोटा—मोटा चोर है और इसीलिए अपने साथ चाकू लेकर घूमता है। इससे पहले भी वह गिरफ्तार हो चुका है। उसे आधी रात के बाद लगभग पौने दो बजे गिरफ्तार किया गया।
एक अन्य मामले में वनभूलपुरा पुलिस ने रविवार—सोमवार की आधी रात के बाद ही स्लाटर हाउस के पास से चाकू के साथ्ज्ञ एक अन्य युवक को गिरफ्तार किया है। बनभूलपुरा थाने के कास्टेबल मो. अतहर और राजा गौतम को मुखबिर ने सूचना दी कि स्लाटर हाउस के पास एकयुवक चाकू लेकर सड़क पर घूम रहा है।
इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और सड़क पर घूम रहे युवक को पकड़ने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस जवानों को देख युवक भागने की कोशिश करने लगा। इसी प्रयास में वह गिर गया और उसके शरीर पर हल्की चोटें भी आई।
पूछताछ में युवक ने बताया कि वह मो. अकरम है। और जाम फैक्ट्री,जवाहर नगर का रहने वाला है। उसके हवाले से पुलिस को एक चाकू बरामद हुआ। रात पौने एक बजे के आसपास उसे गिरफ्तार किया गया।
एक अन्य मामले में 22 मई की रात एसआई मनोज कुमार की अगुवाई वाले वनभूलपुरा के गश्ती दल को स्लाटर हाउस के पास हाथ में तमंचा लहराने वाले युवक के बारे में जानकारी मिली। कास्टेबल मुन्ना सिंह के साथ एसआई मनोज कुमार तुरंत मौके पर पहुंचे तो वहां पुलिस को बताया गया शख्स मिल गया। जिसे पुलिस ने पूछताछ के लिए रोका और तलाशी लेने पर उसके पास से एक देसी तमंचा व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। युवक का नाम
शाहबाज बताया गया है। वह वार्ड नंबर 25, ताज मस्जिद के सामने का रहने वाला है। 32 वर्षीय इस युवक को भी पुलिस ने अवैध हथियार रखने के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया। उसे 22 मई की रात पौने बजे के आसपास गिरफ्तार किया।