बिलासपुर न्यूज : सांसद खेल महाकुंभ 3.0 के भव्य आगाज को लुहणू मैदान पूरी तरह से तैयार

सुमन डोगरा, बिलासपुर( हिमाचल )। सांसद खेल महाकुंभ 3.0 के भव्य आगाज के लिए बिलासपुर पूरी तरह से तैयार है। खेल महाकुंभ के शुभारंभ के लिए लुहणू क्रिकेट मैदान को आकर्षक ढंग से सजाया गया है।

मंगलवार सुबह 10 बजे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ जहां खेल महाकुंभ का शुभारंभ करेंगे, वहीं गीत-संगीत की दुनिया के नामचीन सितारे लखविंदर सिंह वडाली, अपारशक्ति खुराना, कुलदीप शर्मा तथा हार्मनी आफ पाइंस (हिमाचल पुलिस बैंड) की मंत्रमुग्ध कर देने वाली प्रस्तुतियां इस खास मौके को अविस्मरणीय बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगी। खेल प्रेमियों के साथ ही हर वर्ग के लोगों में इसे लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।

केंद्रीय सूचना-प्रसारण और युवा मामले एवं खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर सांसद खेल महाकुंभ के माध्यम से अपने संसदीय क्षेत्र के युवाओं को एक शानदार मंच उपलब्ध करवा रहे हैं। यह आयोजन न केवल ग्रामीण प्रतिभाओं को बेहतरीन मंच प्रदान कर रहा है, बल्कि उन्हें राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर चमकने का अवसर भी मुहैया करवा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  हिमाचल न्यूज : शीतलकालीन अवकाश स्कूलों की एनुअल एक्जाम डेटशीट जारी, 10 दिसंबर से शुरू होंगी परीक्षाएं

इतना ही नहीं, युवाओं को खेलों से जोड़कर उन्हें नशे और अन्य बुरी आदतों से दूर रखने में भी खेल महाकंुभ अहम भूमिका निभा रहा है। इस कार्यक्रम के पहले संस्करण का शुभारंभ मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में किया था। पहले दो संस्करणों में लगभग एक लाख युवा खेल महाकुंभ के माध्यम से अपनी प्रतिभा प्रदर्शित कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : पकड़ा गया यू ट्यूबर सौरव जोशी से फिरौती मांगने वाला 19 वर्षीय युवक

खेल महाकुंभ के तीसरे संस्करण का आगाज 5 मार्च को बिलासपुर के लुहणू क्रिकेट मैदान पर होने जा रहा है। भारत-इंग्लैंड के बीच चल रही टैस्ट सीरीज का अंतिम मैच धर्मशाला में 7 मार्च से शुरू होगा। उसके लिए धर्मशाला पहुंच चुके भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ मंगलवार सुबह बिलासपुर में सांसद खेल महाकुंभ के तीसरे संस्करण के शुभारंभ समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थिति दर्ज करवाएंगे।

 इसे यादगार बनाने के लिए गीत-संगीत की दुनिया में धमाल मचा रहे लखविंदर सिंह वडाला, अपारशक्ति खुराना व नाटी किंग कुलदीप शर्मा के साथ ही हिमाचल पुलिस बैंड को भी आमंत्रित किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन न्यूज : निर्माणाधीन होटल से निर्माण सामग्री चुराने वाले दो युवक रंगेहाथों पकड़े, पिकअप सीज

अपनी प्रस्तुतियों से वे इस समारोह को भव्य बनाएंगे। मीडिया प्रभारी सोनल शर्मा ने बताया कि खेल महाकुंभ 3.0 में वाॅलीबाॅल, कबड्डी, क्रिकेट, बास्केटबाॅल व एथलेटिक्स को शामिल किया गया हैै। इसमें भाग लेने के लिए पंजीकरण मंगलवार से ही शुरू हो जाएगा। पंजीकरण की प्रक्रिया और समय सीमा के बारे में विस्तृत जानकारी कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर ही दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *