जरा संभल के : दूध खरीदने जा रहे हैं तो रखें ख्याल,आंचल का दूध, पनीर, मक्खन व खोया हो गया है महंगा , छांछ व दही अछूते

हल्द्वानी। नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ ने दुग्ध उत्पादकों को दो रुपये प्रति किलो का तोहफा देने के तीसरे ही दिन अपने आंचल दुग्ध की कीमत में दो रुपये प्रतिकिलो का इजाफा कर दिया है। बड़ी दरे आज यानी नौ फरवरी से लागू भी हो गई हैं। उधर दुग्ध उत्पादकों के लिए भी नई दरें आज से ही लागू की जा रही है।


आंचल का फुलक्रीम दूध अब 64 रुपये प्रति किलो के बजाए 66 रुपये प्रति किलो की दर से मिलेगा। स्टैंडर्ड दूध के एक लीटर वाले पैकेट का मूल्य अब 53 रुपये से बढ़कर 55 रुपये हो गया है। स्टैंडर्ड दूध के आधा लीटर का पैकेट अब ग्राहक को 27 के बजाए 28 रुपये क मिलेगा। टोंड दूध का आधा लीटर वाला पैकेट 26 रुपये का और डबल टोंड का आधा लीटर वाला पैकेट 25 रुपये का हो गया है। पहाड़ी गाय का दूध का आधा लीटर का पैकेट 27 रुपये का हो गया है।

दो सौ ग्राम पनीर का पैकेट 77 रुपये का, एक किलो पनीर कापैकेट 380 रुपये, फ्रैश पनीर पांच किला का पैकेट 1400 रुपये का हो गया है। मक्खन की 15 ग्राम की टिक्की10 रुपये की हो गयी है। जबकि मक्खन की 100 ग्राम की टिक्की 55 रुपये की हो गई है। मक्खन का आधा किलो का पैकेट 275 रुपये हो गया है।


खोया का एक किलो का पैकेट 370 रुपये का हो गया है। एक किलो क्रीम का पैकेट अब 470 रुपये का हो गया है।
मट्ठा व दही के दामों में अभी कोई फेरबदल नहीं की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं ब्रेकिंग : सड़क के बीच खड़े सांड ने स्कूटी सवार युवक को उतारा मौत के घाट, युवक के सीने के आर पार हो गए थे सांड के सींग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *