हल्द्वानी… #राजनीति : उत्तराखंड के 21 साल के सपनों को 21 महीने में पंख लगाएगी आप की सरकार-मनीष सिसोदिया
हल्द्वानी। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने कहा है कि उत्तराखसंड में यदि आम आदमी पार्टी की सरकार बनी तो प्रदेश के 21 साल के 21 साल के सपनों को 21 महीने में पूरा करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने यहां रामलीला मैदान में आज देर सायं आयोजित एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा भाजपा और कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश से अलग होने के बाद उत्तराखंड राज्य को बारी—बारी से लूटा, लेकिन आज 22 साल बाद प्रदेश की जनता ने इन दोनों राजनैतिक दलों को सबक सिखाने का मन बना लिया है।
मनीष सिसोदिया ने कहा कि आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने उत्तराखंड की जनता के सामने अब तक चार वायदे किए हैं। पहला हर परिवार को 300 यूनिट बिजली फ्री, शुरूआती दो वर्षों में एक लाख सरकारी नौकरियां और नौकरी न मिलने तक हर बेरोजगार को पांच हजार रूपये का बेराजगारी भत्ता, इसके अलावा प्रदेश को देश की धार्मिक राजधानी बनाने और बुजुर्गो को मुफ्त धर्म यात्राएं कराने का वायदा भी प्रदेश की जनता से केजरीवाल ने किया है। उन्होंने कहा कि चौथा वायदा है 18 वर्ष से अधिक आयु की हर महिला के खाते में 1000 रूपये की धनराशि हर महीने दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल जुमले नहीं कहते, और न ही ऐसा कोई वायदा करते हैं कि बाद में उनके सहयोगियों को कहना पड़े कि वह तो एक जुमला था। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेता जो कहते हैं उसे पूरा करते हैं। दिल्ली के स्कूलों की दशा सुधारने का काम दिल्ली सरकार ने ऐसा किया कि भारत ही नहीं दूसरे देशों के शिक्षाविद भी इन स्कूलों को देखने और शिक्षकों व बच्चों से मिलने आ रहे हैं।
उन्होंने बताया कि आज पंतनगर से हल्द्वानी आते समय वे लालकुआं में एक सरकारी प्राइमरी स्कूल में रूके। इस स्कूल में दो पक्के कमरे थे। एक कमरे में प्रधानाचार्य का कक्ष बनाया गया था तो दूसरे में कार्यालय बनाया गया था। बच्चों को बैठने के लिए इस स्कूल में दोनों कक्षों के सामने टिन का शेड बनाया गया है।
उन्होंने कहा कि 21 साल में अगर सरकार बच्चों को पढ़ने के लिए बेहतर स्कूल नहीं दे सकी है तो राजनैतिक दलों को डूब कर मर जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं और हम अपने भविष्य को अच्छी शिक्षा देने का फर्ज भी अदा नहीं कर पा रहे हैं।
उन्होंने प्रदेश की जनता से आग्रह किया कि वे अपनी आने वाली पीढ़ी, अपनी युवा पीढ़ी, महिलाएं और बुजुर्गों को एक समान अधिकार व सुविधाएं देने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं।
इससे पहले हल्द्वानी विधानसभा क्षेत्र प्रभारी समित टिक्कू ने रमलीला मैदान में जुटे लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर उत्तराखंड को देश का आदर्श राज्य बनाया जाएगा। यहां शिक्षा, रोजगार और धर्म को विकास की धुरी बनाया जाएगा। जन सभा में पार्टी के जिला अध्यक्ष संतोष कबडवाल ने भी संबोधित किया।
कला…ऐसी मधुर आवाज न सुनी होगी इससे पहले कभी