बिलासपुर न्यूज: प्री कमीशन नेवी कोर्स में अब्दुल मजीद ने कमांडेंट्स गोल्ड मेडल व डीजी बैटन की हासिल

महाराष्ट्र स्थित एनसीसी ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी, कांपटी में हुआ प्रशिक्षण

सुमन डोगरा, बिलासपुर। महाराष्ट्र स्थित एनसीसी ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी, कांपटी (ओटीए) में देश के सभी राज्यों के 17 निदेशालयों से एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर प्री कमीशन के लिए 525 केयर टेकर ऑफिसर्स ने भाग लिया। एनसीसी ओटीए भारत की अनूठी प्रशिक्षण संस्था है जहां स्कूलों और कॉलेजों के शिक्षकों और प्रोफेसरों (आर्मी और नेवी) को कठोर प्रशिक्षण दिया जाता है और एएनओ के रूप में कमीशन प्रदान किया जाता है।

यह प्रशिक्षण दो महीने की अवधि का रहा जिसमें हिमाचल प्रदेश की एनसीसी नेवल इकाई के पांच केयर टेकर ऑफिसर्स ने भाग लिया और एएनओ का कमीशन प्राप्त किया। यह जानकारी देते हुए 1 एच पी नेवल इकाई के कमाडिंग ऑफिसर कमांडर देवाशीष गुहा ने बताया कि हमारी यूनिट से पंजाब, हरियाणा, हिमाचल और चंडीगढ़ डायरेक्टोरेट के अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त करने गए एएनओ अब्दुल मजीद ने न केवल प्रदेश स्तर पर बल्कि पूरे देश में हिमाचल प्रदेश का नाम रोशन किया है।

अब्दुल मजीद ने प्रशिक्षण के दौरान प्री कमीशन नेवी कोर्स में कमांडेंट्स गोल्ड मेडल व डीजी बैटन को हासिल करने में कामयाबी पाई है। डीजी (डायरेक्टोरेट जनरल) बैटन ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी का एक बहुत ही प्रतिष्ठित पुरस्कार है। यह अवार्ड उन्हें पासिंग आउट परेड के दौरान मुख्य अतिथि रहे जम्मू कश्मीर और लद्दाख डायरेक्टोरेट के एडिशनल डायरेक्टर जनरल, मेजर जनरल राजेश कुमार सचदेवा के द्वारा ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी कांपटी, नागपुर में प्रदान किया गया।

इसके अलावा प्री कमीशन कोर्स के लिए देश भर से आए सभी राज्यों से नेवी और आर्मी के 525 कैडेट्स में भी अब्दुल मजीद ने प्रथम स्थान हासिल किया है, जिसके लिए उन्हें “बेस्ट इन एकेडमिक्स” के अवार्ड से भी नवाजा गया है। गौरतलब है कि अब्दुल मजीद राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोठीपुरा, जिला बिलासपुर में प्राध्यापक के पद पर कार्यरत हैं जो कि बिलासपुर जिले के साथ साथ पूरे प्रदेश के लिए एक गौरव का विषय है।

यह भी पढ़ें 👉  28अप्रैल 2024 : आज दिन और आपका राशिफल

इस स्वर्णिम उपलब्धि पर एनसीसी ग्रुप हेड क्वार्टर शिमला के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर रोविन ने भी एएनओ अब्दुल मजीद और कमाडिंग ऑफिसर 1 एच पी नेवल इकाई बिलासपुर, कमांडर देवाशीष गुहा को बधाई दी है। एएनओ अब्दुल मजीद ने इस सफलता का श्रेय ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी में उनके बेसिक एचआई भूपेंद्र सिंह, एचआई सरबजीत सिंह, कमाडिंग ऑफिसर कमांडर देवाशीष गुहा और स्कूल प्रधानाचार्या निर्मला ठाकुर को दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन न्यूज: शोभित बने कांग्रेस के मीडिया स्टेट कॉर्डिनेटर, जताया आभार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *