उत्तराखंड: युवती की गैर इरादतन हत्या का फरार आरोपी गिरफ्तार
देहरादून। कोतवाली पुलिस ने युवती की गैर इरादतन हत्या के आरोप में बीते जनवरी माह से फरार चल रहे युवक को गिरफ्तार किया है। मामले में चार आरोपी पूर्व में गिरफ्तार किए जा चुके हैं।
बीते 22 जनवरी को सकल साहनी पुत्र महेश्वर साहनी निवासी झुग्गी झोपड़ी, मायाकुंड, ऋषिकेश ने कोतवाली में लिखित तहरीर दर्ज कराई। जिसमें बताया कि 21 जनवरी की शाम पड़ोस में रहने वाले बैजनाथ साहनी ने साथियों सहित उनके परिजनों से साथ डंडों व प्रेशर कूकर से मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। जिसमें उनकी पुत्री रूपा के सिर पर गंभीर चोट आईं और उपचार के दौरान एम्स में उसकी मृत्यु हो गई। तहरीर के आधार पर पुलिस ने बैजनाथ साहनी व साथियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक एसएस बिष्ट ने बताया कि मामले में घटना से संबंधित चार आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है। जबकि एक अन्य आरोपी छोटू साहनी निवासी झुग्गी झोपड़ी, बंगाली बस्ती, मायाकुंड, ऋषिकेश घटना के बाद से लगातार फरार चल रहा था। जिसे पुलिस टीम ने शुक्रवार को योगनगरी रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया है।