सितारगंज न्यूज : गैंगरेप के खिलाफ एबीवीपी ने फूंका यूथ कांग्रेस का पुतला, फरार आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग

नारायण सिंह रावत
सितारगंज।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने गैंगरेप मामले की निंदा करते हुए आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। साथ ही मुख्य चौक पर देवेश कुमार व विशाल श्रीवास्तव के नेतृत्व में आरोपियों का पुतला फूंका।
बुधवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेताओं ने कहा कि घटना से युवा कांग्रेस के पदाधिकारी का असली चेहरा सामने आ गया है। यूथ कांग्रेस के खिलाफ प्रदर्शन कर विरोध जताया। साथ ही सरकार से यूथ कांग्रेस के महासचिव समेत गैंगरेप के सभी आरोपियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई करने की मांग की। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य देवेश कुमार ने कहा कि गैंगरेप मामले में पोक्सो एक्ट के तहत चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। मामले में यूथ कांग्रेस के प्रदेश महासचिव की गिरफ्तारी हो गई है। लेकिन, सभी आरोपियों की गिरफ्तारी अभी नहीं हो पाई। उन्होंने कहा कि शर्मसार करने वाली घटना को अंजाम देने वाले युवक कांग्रेस के नेता के लिए समाज में कोई जगह नहीं होनी चाहिए। नगर मंत्री विशाल श्रीवास्तव ने कहा गैंगरेप मामले के सभी आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी होनी चाहिए। पुलिस प्रशासन सटीक साक्ष्य एकत्रित करे ताकि आरोपियों को कड़ी सजा मिल सके। साथ इस जल्द कार्रवाई के लिए मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में हो।
पुतला दहन में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य देवेश कुमार , नगर मंत्री विशाल श्रीवास्तव, नगर उपाध्यक्ष कशिश अरोरा, आँचल फर्त्याल, अमित वोहरा, सतीश उपाध्याय, जगदीश, विक्रांत , निखिल बदसिवाल, स्वाति बोरा, सोनू शर्मा, संस्कार रस्तोगी,अक्षय विश्वास आदि लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : हीरानगर प्रगति मार्केट में सेक्स रैकेट का खुलासा, गिरोह की सरगना व दलाल समेत पांच गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *