बागेश्वर में एबीवीपी ने शुरू किया मिशन आरोग्य अभियान, ग्रामवासियों को दी संक्रमण से बचाव हेतु जानकारी

बागेश्वर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् पूरे प्रदेश में मिशन आरोग्य अभियान चला रही है। इसी क्रम में एबीवीपी बागेश्वर इकाई द्वारा इस अभियान की शुरुआत की गई है। इस अभियान में कार्यकर्ताओं ने ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु घर-घर जाकर थर्मल स्कैनिंग, ऑक्सीजन लेवल चेक करना एवं आवश्यक दवाईयां वितरित करने का कार्य किया जा रहा है। परिषद् के कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए ग्राम तालर में कार्यक्रम चलाया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : डोलमार के पास हादसा, ओखलकांडा के नवयुवक की मौत, पुलिस ने शव को पीएम के बाद परिजनों को सौंपा

इस अवसर पर ग्रामवासियों को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु आवश्यक जानकारियां दी गई एवं जागरूकता फैलाई गई। एबीवीपी का यह कार्य्रकम निरतंर जारी रहेगा। कार्यकर्ताओं ने ली गयी जानकारियों का डाटा बनाया है जिसे प्रशासन तक पहुंचाया जाएगा साथ कि वैक्सीनेशन के लिए जागरूकता फैलाई गई। एबीवीपी की इस मुहिम की ग्रामवासियों ने प्रशंशा की।

आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं ग्राम प्रधान द्वारा परिषद् के इस कार्यक्रम की सराहना की। उन्होंने ग्रामवासियों से कोरोना नियमों का पालन करने को कहा है। वहीं कपकोट इकाई में मिशन आरोग्य के तहत कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर मास्क वितरण, सेनिटाइजेशन का कार्य किया। आपको बताते चले की अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के कार्यकर्ता लगातार 22 दिनों से वैक्सीनेशन सेंटरों में वालेंटियर का कार्य कर रहे है। वहीं गरुड़ इकाई में कार्यकर्ता जागरूकता एवं मास्क वितरण कर रहे है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : पकड़ा गया यू ट्यूबर सौरव जोशी से फिरौती मांगने वाला 19 वर्षीय युवक

रक्त की कमी पड़ने पर रक्तदान में परिषद् के कार्यकर्ता महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है। परिषद् का मिशन आरोग्य अभियान निरतंर जारी रहेगा। मिशन आरोग्य कार्यक्रम में कुमाऊं सह संयोजक भूपेंद्र दानू, जिला संयोजक सौरभ जोशी, जिला संगठन मंत्री शिवम पांडे, वंदना जोशी, मनीषा शाही, भानु गड़िया, ग्राम प्रधान पूजा जोशी व जानकी जोशी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *