हिमाचल ब्रेकिंग : किन्नौर के सांगला में हादसा, दो की मौत, चार घायल

हिमाचल। किन्नौर जिले के सांगला घाटी में एक कैंपर के खाई में पलट जाने से दो लोगों की मौत है। हादसे में कैंपर सवार चार लोग भी घायल हुए हैं। घायलों को उपचार के लिए चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। हाादसा मंगलवार की देर सायं हुआ।

मिली जानकारी के अनुसार सांगल घाटी के ब्रुआ गांव की ओर जा रही कैंपर संख्या एचपी25सी 2009 लगभग 400 मीटर गहरी खाई में पलट गई।

कैंपर सीधे बास्पा नदी के किनारे जाकर रुका। हादसे में ब्रुआ निवासी 39 वर्षीय संजीव नेगी, यहीं के 25 वर्षीय संदीप की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि घायलों की पहचान ब्रुआ निवासी 32 वर्षीय परमवीर, विपिन नेगी , मुकेश और सुबीर के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  लेट नाइट उत्तराखंड : डोईवाला के पास सीएनजी ट्रक सड़क पर पलटा, गैस रिसाव पर दमकल टीमों ने संभाला मोर्चा

हादसे की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने पुलिस को सूचित किया और पुलिस ने मौके पर पहुंच कर राहत एवं बचाव अभियान शुरू किया। घायलों को छोल्टू अस्पताल पहुंचाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा न्यूज : तोली में अंबा पेन्ट्स एण्ड वार्निंश उद्योग में लगी आग, दमकल विभाग को करनी पड़ी भारी मशक्कत

आज पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया। एसडीएम कल्पा डॉ. शंशाक गुप्ता और तहसीलदार सांगला हरदयाल सिंह ने मौके पर पहुंचकर मृतकों के परिजनों को 25-25 हजार रुपये की राहत राशि और घायलों को 5-5 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *