ऋषिकेश… #हादसा : खाई में गिरे युवक के लिए देवदूत बनी एसडीआरएफ

ऋषिकेश। शनिवार देर रात मुनिकीरेती के निकट एक वाहन अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई में गिर गया। देर रा​त्रि एसडीआरएफ टीम को हादसे की सूचना मिली। नीर गड्डू के पास एक वाहन खाई में गिर गया है। जिसमें कुछ लोग सवार हैं, जिन्हें बाहर निकालने के लिए एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है।

यह भी पढ़ें 👉  लेट नाइट उत्तराखंड : डोईवाला के पास सीएनजी ट्रक सड़क पर पलटा, गैस रिसाव पर दमकल टीमों ने संभाला मोर्चा


सूचना पर ढालवाला से उप निरीक्षक सचिन रावत के नेतृत्व में एक सब टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम को घटनास्थल पर पता चला कि वाहन में एक ही युवक सवार था। जो नीर गड्डू के समीप आकर वाहन अनियंत्रित होने पर लगभग 100 मीटर गहरी खाई मे जा गिरा। एसडीआरएफ टीम ने घायल युवक बृजमोहन पुत्र बिंदीलाल को खाई से सकुशल बाहर निकाला। इसके बाद जिला पुलिस के सुपुर्द किया।


एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम में एसआई सचिन रावत के साथ कांस्टेबल किशोर कुमार,ओम प्रकाश, फायरमैन संदीप सिंह, सुमित नेगी और पेरामीडिक्स अमित कुमार शामिल रहे।

यह भी पढ़ें 👉  ​शिमला न्यूज : ठियोग के रईघाट में बकरियों पर झुंड में घुसा दी कार, चार बकरों की मौत, 11 घायल, केस दर्ज

आपको या आपके मित्रों को हमारी न्यूज की लिंक नहीं मिल पा रहे हैं तो आप उन्हें नीचे दिया गया लिंक सेंड करें। और इसे क्लिक करके हमारे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए कहें

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून ब्रेकिंग : ​नामी शिक्षण संस्थान से बीकाम कर रही लेसाथो निवासी छात्रा से सूडान के छात्र ने किया दुष्कर्म

https://chat.whatsapp.com/LVaUUTpBUk2KPGJ6rn1DkI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *