नालागढ़ ब्रेकिंग : चौकीवाला में दवा कंपनी का अकाउंटेंट संदिग्ध परिस्थितियों में लापता, रोपड़ में नहर किनारे मिली बाइक व कपड़े, परिजनों ने प्रबंधन पर लगाए आरोप

नालागढ़। ओद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ के तहत एक निजी कंपनी में काम करने वाले युवक के संदिग्ध परिस्थितियों में लापता होने का मामला सामने आया है । बताया जा रहा है की लापता युवक नालागढ़ के चौकीवाला में एक दवा कंपनी में बतौर अकाउंटेंट काम कर रहा था। लापता युवक का बाइक, कपड़े और अन्य सामान पंजाब के रोपड़ में स्थित नहर के किनारे मिला है। पंजाब पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मौके से बरामद हुआ है। सुसाइड नोट में कथित तौर पर लापता युवक द्वारा द्वारा लिखा गया है कि किसी को भी तंग ना किया जाए और वह यह कदम खुद ही अपनी मर्जी से उठा रहा है। सुसाइड नोट में लापता युवक ने अपने परिवार वालों और बच्चों के लिए सॉरी भी लिखा है, साथ ही सॉरी टू ऑल भी लिखा हैै। फिलहाल युवक को लापता हुए 2 दिन हो चुके हैं लेकिन कहीं पर भी लापता युवक का पता नहीं लग पा रहा है। लापता बेटे को ढूंढने के लिए परिवार दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है। इसी के चलते लापता युवक के परिजनों एवं रिश्तेदारों ने एसडीम और डीएसपी नालागढ़ से मुलाकात की। उन्होंने युवक को जल्द ढूंढने की जहां मांग की है। पीड़ित परिवार द्वारा कंपनी प्रबंधन पर भी युवक को प्रताड़ित करने के गंभीर आरोप लगाए गए हैं।

सीसीटीवी में दिखा संजीव कुमार


पीड़ित के परिजनों का कहना है कि वह हर रोज की तरह कंपनी गया था लेकिन वापस नहीं लौटा है पीड़ित परिवार वालों का कहना है कि 2 दिन से उनके बेटे का कहीं पर भी कोई सुराग नहीं लग पा रहा है। पीड़ित परिवार के लोगों का कहना है कि कंपनी प्रबंधन द्वारा युवक को काफी समय से प्रताड़ित और परेशान किया जा रहा था। उन्होंने आरोप लगाया कि 14 अप्रैल को भी युवक जब कंपनी में काम कर रहा था तो अचानक उसकी किसी के साथ कोई बात हुई। जिसके चलते वह अचानक से लापता हो गया। अब पीड़ित परिवार पुलिस प्रशासन से युवक को जहां ढूंढने की गुहार लगा रहा है।


इस बारे में जब हमने डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह से बात की तो उन्होंने कहा कि युवक के लापता होने को लेकर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि पंजाब पुलिस ने भी एक एफआईआर दर्ज की है। जहां पर युवक का बाइक और अन्य समान रिकवर हुआ है।
जानकार सूत्रों की मानें तो संजीव कुमार काफी समय से चौकीवाला में एक दवा कंपनी में काम करता था और कई महीनों से वह परेशान चल रहा था। लापता युवक को कंपनी प्रबंधन द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा था और 14 अप्रैल को भी कंपनी में वजह से ही 8:30 बजे गया और उसके बाद अंदर उसके साथ कम्पनी में कुछ बहस बाजी हुई और उसके बाद कंपनी के मालिक के साथ भी उसके फोन पर बात हुई। आरोप है कि मालिक द्वारा भी उससे प्रताड़ित किया गया। जिसके बाद वह है कंपनी से चला गया और आज तक उसका कहीं भी कोई सुराग नहीं लग पाया है। फिलहाल पीड़ित के परिजनों ने पुलिस प्रशासन से जल्द लापता बेटे को ढूंढने की मांग की है और साथ ही इस मामले में इंसाफ की भी गुहार लगाई जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन न्यूज : पकड़ा गया दुकान से हजारों की नकदी व सामान चुराने वाला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *