लालकुआं ब्रेकिंग : पति व उसके भाईयों पर पत्नी के नाम पर लाखों का लोन लेने के बाद जहर देकर मार डालने का आरोप

लालकुआं। अगर यह आरोप सही हैं तो लालकुआं पुलिस के हाथ पत्नी की हत्या करके बैंकों से लिए लोन का लाखों रुपये का रुपये डकारने की साजिश करने वालों की गिरफ्तारी करके पूरे मामले का खुलासा करने वाली है। दरअसल एक व्यक्ति ने अपनी भान्जी के लालकुआं निवासी पति व उसके तीन भाइयों पर ऐसे आरोप लगाए हैं कि पुलिस के भी कान खड़े होगए। फिलहाल पुलिस ने माला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  क्या दूध पीने से कम हो जाती है एसिडिटी, आइए जानें इस मिथक की सच्चाई

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गौलापुल काठगोदाम निवासी हसमत अली ने लालकुआं पुलिस थाने में दी गई तहरीर में कहा है कि उसकी भान्जी हिना जेबा का निकाह दिसंबर 2015 में लालकुआं निवासी मंजर खान से हुआ था। मंजर और उसका परिवार लालकुआं नगर पंचायत के वार्ड नंबर 5 का रहने वाला है।

हसमत अली का आरोप है कि मंजर, उसके भाई अरशद, शोएब और सोबी खान ने अपनी मां बेबी के साथ मिलकर कई बैंकों व माइक्रो फाइनैंस कंपनियों से पहले तो जेबा के नाम से छह—सात लाख का लोन लिया और बाद में उसे 29—30 अक्टूबर की रात को उसे जहर पिला दिया। जिससे 3 नवंबर को जेबा की मौत हो गई। आरोप है कि सभी आरोपी जेबा के शव को गुपचुप ढंग से दफनाने का प्रयास कर रहे थे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी न्यूज : स्कूटियों की टक्कर में घायल बालक ने तोड़ा दम

जब इसकी भनक हसमत को लगी तो उसने पुलिस को इसकी जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने मंजर के घर जाकर रात के समय शव को कब्जे में लिया और पंचनामा करवाने के बाद शव को एसटीएच की मोर्चरी में रखवाया। पोस्टमार्टम के बाद अगले दिन उसका अंतिम संस्कार किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड न्यूज : सड़क दुर्घटनाएं होने पर लापरवाही बरतने वाले थानेदार भी नपेंगे


हसमत ने भांजी के अंतिम संस्कार से ​फारिग होकर छह नवंबर को कोतवाली लालकुआं में अपने आरोपों को लिखित रूप से दर्ज कराया। पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *