सितारगंज… #कार्रवाई : कार्य बहिष्कार पर गए संविदा स्वास्थ्य कर्मी, स्वास्थ्य सेवाएं चरमराईं

नारायण सिंह रावत
सितारगंज।
एनएचएम समिति व आउटसोर्स के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में काम कर रहे कर्मियों ने अपनी दो सूत्रीय मांगों को लेकर सितारगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर दूसरे दिन भी धरना दिया। उन्होंने सरकार से दो सूत्रीय मांगें पूरी करने की मांग की।

इससे पहले मंगलवार को कर्मचारियों ने चिकित्सा अधीक्षक राजेश आर्य को ज्ञापन सौंपा था। साथ ही तीन दिवसीय कार्य बहिष्कार पर चले गए थे। एनएचएम और आउटसोर्स कर्मियों की मांग है कि एनएचएम के कर्मचारियों का वेतन ग्रेड पे हरियाणा की तर्ज पर और आउटसोर्सिंग से कार्यरत विभिन्न कार्यक्रमों के कर्मचारियों को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में समायोजन किया जाए।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग: भक्त प्रह्लाद की मूर्ति तोड़ने का आरोपी युवक अरेस्ट, लोगों ने हनुमान चालीसा का पाठ कर किया विरोध प्रदर्शन

धरना दे रहे कर्मचारियों ने कहा कि वे लगातार मांगों को लेकर शासन और प्रशासन को चेताते रहे हैं, लेकिन उनकी मांग पूरी नहीं कि जा रही। इसके बाद समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के एनएचएम आउटसोर्स कर्मचारियों ने चिकित्सा अधीक्षक को 2 सूत्रीय मांगों को लेकर मंगलवार को ज्ञापन सौंपा था। चिकित्सा अधीक्षक ने कर्मचारियों की मांगों को लेकर अधिकारियों को अवगत कराने का आश्वासन दिया।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज: शादी की तारीख तय होने के बाद मुकरा युवक, थाने पहुंची युवती

इस मौके पर डॉ. इरफान, डॉ. राहुल कदीमी, डॉ. इब्राहिम बेग, डॉ. मोहिद अहमद, डॉ. संदीप ओली, डॉ. काविश, डॉ. गौरव ममगई, डॉ. रवि कंबोज, जगदीश सिंह, हिमानी, राखी, उषा रानी, आशा रानी, गंगा, तरन्नुम, बबिता चिलवाल, अनिता, ममता राना, बृजेश जोशी, पंकज भट्ट, गौरव, जिगेन्द्र सिंह, विवेक बिष्ट, भूप किशोर, विपिन मोहन, देवेंद्र प्रसाद, सुभाष चंद्र, भागपत राणा, सुलाता रॉय, ऐश्वर्या सिंह, हेमा बरगली, संगीता मंडल, मयंक नैलवाल आदि धरने में उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  शिमला न्यूज: होमस्टे में ठहरे यूपी के दो युवकों से पकड़ा लाखों का चिट्टा, स्थानीय युवकों को करते थे सप्लाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *