सितारगंज… #कार्रवाई : पुलिस ने किया हत्याकांड का खुलासा, 6 अभियुक्त गिरफ्तार

सितारगंज। पुलिस और एसओजी की टीम ने रुद्रपुर के ग्राम ध्यानपुर में हुई हत्या काण्ड का खुलासा कर 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। 9 नवंबर को लविन्द्र कौर ने फोन पर पुलिस को सूचना दी थी कि उसके चाचा की किसी ने गोली मार दी है।

थाना नानकमत्ता पुलिस मौके पर पहुंची और बेहोश की हालत में जगीर सिंह पुत्र स्व० गुरदत्त सिंह को 108 एम्बुलेंस से सरकारी अस्पताल नानकमत्ता भेजा गया। जहा पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। लविन्दर कौर व रजविन्दर कौर ने मौखिक रूप से बताया था कि ग्राम प्रधान (ग्राम ध्यानपुर ) समर सिह पुत्र जरनैल सिंह, बलविन्द्र सिंह पुत्र जरनैल सिह, लखविन्दर सिंह उर्फ लख्खी पुत्र प्रीतम सिह द्वारिका प्रसाद पुत्र बाघो राम, सुन्दर सिह पुत्र बसीर सिंह, जितेन्द्र सिंह पुत्र बसीर सिंह, धमेन्द्र सिंह पुत्र बसीर सिंह ने घर पर आकर बाहर आगन में सो रहे जगीर सिंह पर गोली मारी है।

जमीन विवाद को लेकर रंजिश रखते थे। क्षेत्राधिकारी खटीमा, थानाध्यक्ष नानकमत्ता, उप निरीक्षक जावेद मलिक ने डीआईजी और एसएसपी के निर्देश पर मामले की जांच की। सर्विलांस की मदद से संदिग्ध आधार पर जसवंत सिंह, प्रीतम सिंह निवासी ग्राम जीतगौडी थाना नानकमत्ता को पूछताछ के लिए थाना लाया गया।

पूछताछ करने पर घटना में लविन्दर कौर, रजविन्दर कौर, गुरदीप कौर, सूरज सिंह, कुलवन्त सिंह ने मिलकर प्लान बनाया था कि जगीर सिंह को गोली मार कर प्रधान समर सिंह लोगो पर केस बना देंगे। इन सब लोगों ने मुझ से 50,000/- हजार रुपये सुपारी तय कर 15,000/- अडवान्स दिए। लविन्दर कौर व रजविन्दर कौर ने जगीर सिंह व जसवन्त सिंह को पहले शराब पिलायी। इसके बाद जसवन्त सिंह से जगीर सिंह के पैर में गोली मारवा दी।

जसवन्त सिंह की निशानदेही पर लविन्दर कौर के मकान के भूसे से एक बन्दूक दो खोखा कारतूस 12 बोर, एक जिन्दा कारतूस व 15000/- हजार रुपये बरामद कर अभियुक्तगण लविन्दर कौर, रजविन्दर कौर, गुरदीप कौर, सूरज सिह, कुलवन्त सिंह बनगवा थाना खटीमा से गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड न्यूज: सीएम की अपील के बाद ग्रामीण इकट्ठा करने लगे पिरूल, जानीए कितने रुपये में खरीद रही सरकार

आपको या आपके मित्रों को हमारी न्यूज की लिंक नहीं मिल पा रहे हैं तो आप उन्हें नीचे दिया गया लिंक सेंड करें। और इसे क्लिक करके हमारे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए कहें

यह भी पढ़ें 👉  18 मई 2024 : आज का दिन और आपका राशिफल

https://chat.whatsapp.com/LVaUUTpBUk2KPGJ6rn1DkI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *